1. Home
  2. ख़बरें

उत्पादकता बढ़ानी है तो फसलों को शराब पिलानी है !

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और बिजनौर जिले के किसानों ने खेती करने का नया तरीका निकाल लिया है. वे अपने खेतों में फसल के बेहतर उत्पादन के लिए शराब का छिड़काव कर रहे है. उन सभी किसानों को मानना है कि ऐसा करने से गन्ने और आलू की फसल की पैदावार बढ़ जाती है और गन्ने में यह एक कीटनाशक के तरह काम करती है.

प्रभाकर मिश्र
Potato
Potato Crop

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और बिजनौर जिले के किसानों ने खेती करने का नया तरीका निकाल लिया है. वे अपने खेतों में फसल के बेहतर उत्पादन के लिए शराब का छिड़काव कर रहे है. उन सभी किसानों को मानना है कि ऐसा करने से गन्ने और आलू की फसल की पैदावार बढ़ जाती है और गन्ने में यह एक कीटनाशक के तरह काम करती है.

कृषि विभाग के अधिकारी किसानों की इस राय से बिलकुल सहमत नहीं हैं. उनका अपना मत है. आलू के बेहतर उत्पादन में शराब की कोई भूमिका नहीं होती है फिर भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और बिजनौर के किसान खेती में शराब के इस्तेमाल को लेकर बहुत ही उत्साहित है.

बुलंदशहर के बोहिछ गांव के किसान लोकेश शर्मा का कहना है की 'छह बीघा आलू की फसल में छिड़काव के लिए देशी शराब की एक क्‍वार्टर बोतल की जरूरत होती है" वह कहते हैं कि उनके पास 10 एकड़ खेत है, ऐसे में उनपर शराब की बोतलों के लिए 500 रूपये का खर्च आता है. जिससे कम समय में आलू बड़े आकार के हो जाते है और किसानों को अच्छा फ़ायदा होता है.

इसी तरह बुलंदशहर में जमालपुर गांव के किसान ज्ञानी सिंह बताते है जब मैं पहली बार शराब के प्रयोग के बारे में सुना तो पहले मैंने सोचा ये बकवास है लेकिन जब सब लोग इसका प्रयोग कर रहे थे तो मैंने शराब का प्रयोग अपने पांच बीघे आलू की फसल पर किया और शेष में पांच बीघे खेत में मैंने कीटनाशक और खाद का प्रयोग किया तो मैंने इसके अद्भुत नतीजे देखे.

यह खबर भी पढ़ें : Top Potato Varieties: आलू की इन 5 क़िस्मों की करें बुवाई, मिलेगी बेहतर उपज

हमनें जिस खेत में शराब का उपयोग किया था उस खेत में आलू बड़े निकले और जिसमें नहीं किया था उसमे छोटे, मैंने एक बीघा खेत में देशी शराब की दो क्‍वार्टर बोतल का इस्‍तेमाल किया था।'इसीलिए यह महगें कीटनाशक की तुलना में अच्छा विकल्प है.

English Summary: To increase productivity of crops need to drink alcohol Published on: 10 January 2019, 06:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रभाकर मिश्र. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News