प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद द्वारा खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ), केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग तथा नीति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में “दो दिवसीय पोषक-अनाज हितधारक महासम्मेलन” का आयोजन किया गया.
जिसका शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया.
इस अवसर पर तोमर ने कहा कि नई पीढ़ी खेती की ओर प्रवृत्त हो, खेतों में सुविधाएं बढ़े, किसानों को अपनी कृषि उपज बेचने के लिए देशभर में खुला बाजार मिलें, कांट्रेक्ट फार्मिंग के माध्यम से वे महंगी फसलों की ओर आकर्षित हो और टेक्नालाजी से भी जुड़ सकें, ऐसे पावन उद्देश्यों के साथ नए कृषि सुधार कानून लाए गए हैं.
देश में 10 हजार नए FPO बनाने पर केंद्र सरकार 6,850 करोड़ रूपए खर्च करने वाली है, जिससे 86% छोटे-मंझौले किसानों के जीवन में बदलाव आएगा. किसानों को वाजिब दाम मिले, उनकी उत्तरोतर प्रगति हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है.
पौधा रोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन (Plantation Program Organized)
तोमर ने “अनुसंधान सुविधाओं”, “पोषक-अनाज बीज विज्ञान केंद्र”,पोषण केंद्र (न्यूट्री-हब)की “पोषक-अनाज नवोद्यम प्रदर्शनी”,“नवोद्यम/स्टार्टअप सुविधाएं: कदन्न खाद्य प्रसंस्करण एककों” एवं “पोहाकरण श्रंखला”तथा इफको की “पोषण वाटिका”का उद्घाटन व पौधारोपण किया.
उन्होंने संस्थान की खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं, व्यवसाय उष्मायन केंद्र व पोषण केंद्र का निरीक्षण एवं प्रक्षेत्र भ्रमण किया. तोमर ने ‘पोषक-अनाज स्वादिष्ट व्यंजन, स्वाद भी, स्वास्थ्य भी’, ‘100 कदन्न (पोषक-अनाज) नवोद्यमियों की सफल गाथाओं का संकलन’ तथा ‘पोषक-अनाज: किसान उत्पादक संगठनों के जरिये पोषण मूल्य एवं किसानों की आय बढ़ाने हेतु मूल्य श्रंखला का सुदृढ़ीकरण’ नामक तीन प्रकाशनों का विमोचन’ तथा ‘नवोद्यमियों के 8 विविध कदन्न उत्पादों का लोकार्पण’ किया.
इस कार्यक्रम में कई वैज्ञानिकों सहित लोग वर्चुअल जुड़े थे (In this Program, People Including Many Scientists Were Virtual Connected)
महासम्मेलन से देशभर के लगभग सवा सात सौ कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) में उपस्थित एक लाख किसान व केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों एवं राज्य कृषि विश्वविद्यालयों की टीमें व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सैकड़ों संस्थानों के वैज्ञानिकगण व कृषि छात्र-छात्रा एवं बड़ी संख्या में वर्चुअल जुड़े थे. इन सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में 71 हजार से ज्यादा पौधे रोपे गए. हरेक KVK में कन्याओं को पोषक-अनाज से बने व्यंजन व किसानों को बीजों का वितरण किया गया.
कृषि मंत्री ने किया 71 छात्राओं व FPO की महिला सदस्यों का स्वागत (Agriculture Minister Welcomed 71 Girl Students And Women Members of FPO)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान (IIMR), हैदराबाद द्वारा आयोजित पोषण वाटिका कार्यक्रम में IIMR व राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) की 71 छात्राओं व FPO की महिला सदस्यों का स्वागत-सम्मान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया
Share your comments