1. Home
  2. ख़बरें

Financial year 2022: नए वित्त वर्ष के साथ ही बदले ये बड़े नियम, सीधा पड़ेगा आपकी जेब पर असर

देश में 1 अप्रैल यानि आज से एक नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में इस तारीख का हम सभी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. ऐसे में आइये इस लेख में जानते हैं कि नए वित्त वर्ष के साथ ही कौन-कौन सी चीजे आज से बदल गई है और आपका इसपर क्या असर पड़ने वाला है.

अनामिका प्रीतम
नए वित्त वर्ष में बदल गए ये नियम
नए वित्त वर्ष में बदल गए ये नियम

ये तो सभी जानते हैं कि हमारे देश भारत में एक अप्रैल से एक नए वित्त वर्ष (Fiscal Year 2022) की शुरुआत होती है. एक अप्रैल के बाद कई सरकारी नियमों में बदलाव किए जाते हैं.

ऐसे में इस तारीख के बाद आम आदमी से लेकर अमीरों तक के जेबों पर इसका सीधा असर पड़ता है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज से कौन-कौन से नियमों में बदलाव किए गए हैं और इसका आपके जीवन पर क्या असर पड़ने वाला है...

PF अकाउंट को लेकर बदले नियम(Changed rules regarding PF account)

आज से आयकर नियमों में एक बदलाव किया गया है, जिसके बाद से आपके पीएफ खाते पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इसके तहत अब अगर आपके पीएफ खाते में सालाना योगदान 2.5 लाख रुपये तक का है, तो आपको इस पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. वहीं अगर इससे ज्यादा है तो आपको टैक्स की राशि भरनी पड़ेगी.

ये भी पढ़िए:आम आदमी इन 5 महत्वपूर्ण नियमों का रखें खास ध्यान, नहीं तो होगा आर्थिक नुकसान

क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स (Tax on Cryptocurrency)

आज से क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाना शुरु हो जायेगा. ये पहली बार होगा. जब क्रिप्टो पर टैक्स लगेगा. आपको शायद याद हो कि इसकी चर्चा इस साल के बजट पेश करने के दौरान सबसे ज्यादा हुई थी.

Home Loan को लेकर भी बदले नियम(Changed rules regarding home loan too)

आयकर नियमों के बदले एक और नियम के मुताबिक, अब तक सरकार जो होम लोन के ब्याज पर 1.5 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देती थी, उसे खत्म कर दिया गया है. हालांकि आयकर कानून की धारा-24 के तहत मिलने वाली 2 लाख रुपये तक की छूट पहले की तरह ही मिलेगी.

दवाईयों के दाम भी बढ़े(The price of medicines also increased)

पैरासिटामोल जिसकी ब्रिकी सबसे ज्यादा होती है, आज से इसके दाम भी बढ़ जायेंगे. बुखार से लेकर सिरदर्द में उपयोग की जाने वाली दवा पैरासिटामोल के अलावा भी सरकार ने लगभग 800 दवाइयों के दामों में बढ़ोतरी की है.

ये बढ़ोतरी सरकार ने थोक मूल्य सूचकांक में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए की है. सरकार ने इन सभी दवाइयों की कीमत 10.7% तक बढ़ा दी है.

English Summary: These big rules change with the new financial year, it will directly affect your pockets Published on: 01 April 2022, 03:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News