कृषि रसायन के क्षेत्र में काम करने वाली भारतीय कंपनी एचपीएम जिस तरीके से किसानों के साथ मिलकर काम कर रही है वह काफी प्रभावशाली है. यह कंपनी जमीनीस्तर पर किसानों के साथ मिलकर उनकी जरूरतों के अनुसार उत्पादों की पूर्ती कर रही है. एचपीएम की टीम ने हाल ही में अपने उत्पाद 24-कैरट का हरियाणा, बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और बिहार समेत कई स्थानों पर किसानो से मिलकर इस उत्पाद के विषय में किसानों से फीडबैक लिए. किसानों से इस उत्पाद के विषय में काफी अच्छे और सकारात्मक प्रतिक्रियाए देखने को मिली.
यह उत्पाद एक पौधा वृद्धि नियामक उत्पाद है. यह पौधे की वृद्धि को बढाने का काम करता है. इसके इस्तेमाल से फसल में वृद्धि होती है. किसानों में यह उत्पाद काफी लोकप्रिय है. 24-कैरेट पौधे की जड़ो को पोषकता प्रदान करता है. जिससे की पौधा स्वस्थ होता है और उसकी बढवार अच्छी होती है. किसानों द्वारा लिए गए फीडबैक किसानों ने इसका रिजल्ट काफी अच्छा बताया. इस उत्पाद का किसानों के लिए एक डेमो भी किया गया. किसानों को बताया गया कि कैसे इस उत्पाद का इस्तेमाल फसल के लिए करना है.
Share your comments