Swaraj Tractors: भारतीय ट्रैक्टर इंडस्ट्री में स्वराज ट्रैक्टर्स (Swaraj Tractors) एक बड़ा नाम है. महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की कंपनी स्वराज ट्रैक्टर्स ने राष्ट्रीय वैन कैंपेन शुरू किया है जिसका नाम है “जोश का स्वर्ण उत्सव” (Josh Ka Swaran Utsav) रखा गया है. बता दें, स्वराज ट्रैक्टर ने अपनी गोल्डन जुबली के अवसर पर इस जोश का स्वर्ण उत्सव को शुरू किया है. इस कैंपेन के माध्यम से स्वराज ट्रैक्टर्स उन किसानों को सम्मान दे रही है, जिन्होंने कंपनी की तरक्की में अपना योगदान दिया है. इस अवसर पर कंपनी ने स्वराज ट्रैक्टर्स की नई रेंज भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है.
पूरे देश में चलाया जाएगा कैंपेन
स्वराज ट्रैक्टर की ओर से चलाया जा रहा “जोश का स्वर्ण उत्सव” कैंपेन पूरे देश में चलाया जाएगा, इसे कंपनी ने उत्तर भारत से शुरू किया है. इस अभियान की सहायता से स्वराज ट्रैक्टर को सीधा किसानों से जुड़ने का मौका मिलेगा. इसके अलावा इस कैंपेन के माध्यम से नई स्वराज रेंज के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी और प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में देता है 132 KM की रेंज, मिलते हैं 3 राइडिंग मोड
“जोश का स्वर्ण उत्सव” को दिखाई हरी झंडी
मोहाली में स्वराज ट्रैक्टर के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से “जोश का स्वर्ण उत्सव अभियान” को हरी झंडी दिखाई गई. यहां महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि, हम इस महत्वपूर्ण यात्रा पर निकले हैं, हम स्वराज ट्रैक्टर्स की सफलता की कहानी में किसानों की अमूल्य भूमिका का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि, यह स्वर्ण जयंती समारोह पूरे भारत में किसानों की सेवा और उन्हें सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है."
'जोश का स्वर्ण उत्सव' (Josh Ka Swaran Utsav)
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, स्वराज डिवीजन के सीईओ, हरीश चव्हाण ने स्वराज और कंपनी के ग्राहकों के बीच विश्वास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि, स्वराज ट्रैक्टर्स में हमें अपने ग्राहकों के अटूट विश्वास और वफादारी और 'जोश का स्वर्ण उत्सव' का अनुभव करने का सौभाग्य मिला है. यह अभियान हमारी सफलता में योगदान के लिए किसानों और कृषक समुदायों को स्वीकार करने और धन्यवाद देने का एक संकेत है. उन्होंने आगे कहा कि, नया स्वराज की शुरुआत करके, हम किसानों को और सशक्त बनाने, उनके साथ अपने रिश्ते को गहरा करने के अपने प्रयास को जारी रखने की आकांक्षा रखते हैं.
Share your comments