1. Home
  2. ख़बरें

Mother Dairy इन शहरों में लगाएगी 2 नए प्लांट्स, 750 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना

Mother Dairy: मदर डेयरी (Mother Dairy) बढ़ती उपभोक्ता की मांग को पूरा करने के लिए अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है. कंपनी अपने दो नए प्लांट्स बनाने के लिए 650 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करेगी.

मोहित नागर
मदर डेयरी लगा रही 2 नए प्रोसेसिंग प्लांट
मदर डेयरी लगा रही 2 नए प्रोसेसिंग प्लांट

Mother Dairy: दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) का प्रमुख दूध (Milk) सप्लायर मदर डेयरी (Mother Dairy) बढ़ती उपभोक्ता की मांग को पूरा करने के लिए अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है. कंपनी अपने दो नए प्लांट्स बनाने के लिए 650 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करने जा रही है. इन नए नए प्लांट्स में मदर डेयरी दूध और फलों को प्रोसेस करेगी. इसके अलावा, मदर डेयरी अपने मौजूदा प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

प्लांट्स के लिए 750 करोड़ रुपये की योजना

मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड (Mother Dairy Fruits and Vegetables Pvt Ltd.) के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंदलिश ने कहा है कि, 'हम डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश में अपने प्रमुख स्थानों पर अपनी डेयरी और फल-सब्जियां (Fruit & Vegetables) प्रोसेसिंग कैपेसिटीज को बढ़ाने के लिए 750 करोड़ रुपये का खर्च करने की योजना बनाई है.’’

ये भी पढ़ें: किसानों को स्वराज ट्रैक्टर्स करेगा सम्मानित, शुरू हुआ “जोश का स्वर्ण उत्सव” राष्ट्रीय वैन कैंपेन

नागपुर प्लांट के लिए 525 करोड़ का निवेश

मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि, मदर डेयरी लगभग 525 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश महाराष्ट्र के नागपुर में करने जा रही है, यहां कंपनी अपना एक बड़ा डेयरी प्लांट लगा रही है. उन्होंने बताया, इस नागपुर प्लांट में रोजाना लगभग 6 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग की जाएगी, जिसके बाद इसकी क्षमता बढ़ाकर 10 लाख लीटर किया जाएगा.

कर्नाटक में मदर डेयरी का फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट

मदर डेयरी अपने प्रोडक्ट्स की पहुंच कर्नाटक में भी बढ़ा रही है. मनीष बंदलिश ने बताया कि, ‘‘हमने 125 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की कर्नाटक में योजना बनाई है, जिससे हम एक नया फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, नागपुर और कर्नाटक इन दोनों प्लांट्स को पूरा होने में लगभग 2 साल में पूरा किया जाने की उम्मीद है. बंदलिश ने बताया, मदर डेयरी 100 करोड़ रुपये का निवेश अपने मौजूदा प्लांट्स की क्षमता बढ़ाने के लिए भी कर रहे हैं.

वर्तमान में 9 प्रोसेसिंग प्लांट्स

आपको बता दें, वर्तमान में मदर डेयरी कंपनी के पास फिलहाल 9 प्रोसेसिंग प्लांट है. इन प्लांट्स के कुल दूध प्रोसेसिंग लगभग 50 लाख लीटर रोजाना है. वहीं, मदर डेयरी थर्ड-पार्टी प्लांट्स में भी दूध की प्रोसेसिंग करती है. इसके अलावा, मदर डेयरी कंपनी के पास अपने हॉर्टिकल्चर सेगमेंट में 4 प्लांट्स मौजूद है. अपने 15 सब्सिडियरी प्लांट में मदर डेयरी एडिबल ऑयलका मैन्यूफैक्चरिंग भी करती है.

English Summary: mother dairy to invest rs 750 crore to set up 2 dairy fruits & vegetables processing plants Published on: 18 March 2024, 11:35 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News