1. Home
  2. ख़बरें

गन्ना किसानों के लिए राहत, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 380 रुपये प्रति क्विंटल किया दाम

पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देने वाली एक नई अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि पेराई वर्ष-2022-23 के लिए किसानों को उनकी फसल की कीमत 380 रुपये प्रति क्विंटल के अनुसार मिलेगी.

मनीष कुमार
भगवंत मान सरकार ने बढ़ोत्तरी करते हुए अच्छी किस्म वाले गन्ने का दाम 380 रुपये क्विंटल और मध्यम गुणवत्ता किस्म वाले गन्ने का दाम 365 रुपये निर्धारित किया है. (थंबनेल-कृषि जागरण टीम)
भगवंत मान सरकार ने बढ़ोत्तरी करते हुए अच्छी किस्म वाले गन्ने का दाम 380 रुपये क्विंटल और मध्यम गुणवत्ता किस्म वाले गन्ने का दाम 365 रुपये निर्धारित किया है. (थंबनेल-कृषि जागरण टीम)

केंद्र सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य 305 रुपये प्रति क्विंटल करने के बाद भगवंत मान सरकार ने किसानों को 380 रुपये प्रति क्विंटल देने की घोषणा की है. पंजाब सरकार ने गन्ने के बढ़े हुए दाम संबंधी एक नई अधिसूचना जारी की है.

अधिसूचना में राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि गन्ना पेराई वर्ष 2022-23 के लिए उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) और राज्य सहमति मूल्य (SAP)  के मूल्य का अंतर राज्य सरकार और प्राईवेट चीनी मिलों द्वारा 2 अनुपात 1 अनुसार तया किया गया है.

राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि राज्य सरकार का हिस्सा 50 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना किसानों के खातों में सीधे तौर पर जमा करवाया जाएगा और सभी चीनी मिलें 20 नवंबर, 2022 से गन्ने की पेराई शुरू कर देंगी. मालूम हो कि केंद्र द्वारा गन्ने की सभी किस्मों का दाम 305 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था, इसमें पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बढ़ोत्तरी करते हुए अच्छी किस्म वाले गन्ने का दाम 380 रुपये क्विंटल और मध्यम गुणवत्ता किस्म वाले गन्ने का दाम 365 रुपये निर्धारित किया है.

केंद्र और पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों में 65 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर है. इसमें 43.33 रुपये राज्य सरकार और 21.67 रुपए निजी चीनी मिलें अदा करेंगी.

ये भी पढ़ें- Sugarcane New Variety: गन्ने की नई किस्म का सफल परीक्षण, एक एकड़ से मिली 55 टन पैदावार; बुवाई का खर्च आधे से भी कम

पंजाब सरकार द्वारा द्वारा 60 रुपए और निजि चीनी मिलों द्वारा 20 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा. इस अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि पंजाब सरकार द्वारा अपनी हिस्सेदारी का पैसा सीधे गन्ना किसानों के खातों में डाला जाएगा. सभी चीनी मिलें गन्ना की पेराई 20 नवंबर से शुरू कर देंगी.

English Summary: sugarcane price 2022-23, Punjab government increased the price by Rs 380 per quintal after center Published on: 14 November 2022, 02:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News