1. Home
  2. ख़बरें

International Trade Fair 2022: दिल्ली में आज से शुरू हुआ 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, ऐसे खरीदें टिकट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 नवंबर 2022, यानि की आज से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का आगाज हो चुका है.

निशा थापा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 नवंबर 2022, यानि की आज से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का आगाज हो चुका है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 नवंबर 2022, यानि की आज से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का आगाज हो चुका है.

2 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आज से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला. जिसे देखते हुए आयोजकों व आम लोगों के बीच उत्साह का माहौल है. 41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

आजादी के अमृत महोत्सव की दिखेगी झलक

41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक देखने को मिलेगी. इस बार व्यापार मेले के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए ''वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल'' की थीम रखी गई है. जिसके तहत भारत में निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. बता दें कि मेले में लगभग 2500 प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं.

इन मेट्रो स्टेशन से खरीदे व्यापार मेले की टिकट

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) के टिकट 67 मेट्रो स्टेशनों के कस्टमर केयर सेंटरों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 4.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे.

  • रेड लाइन शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला

  • येलो लाइन समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्व विद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, हुडा सिटी सेंटर

  • ग्रीन लाइन पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर होशियार सिंह

  • ब्लू लाइन नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़, द्वारका

  • ब्लू लाइन वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार लक्ष्मी नगर

  • ग्रे लाइन ढांसा बस स्टैंड

  • एयरपोर्ट लाइन द्वारका सेक्टर-21

  • वायलेट लाइन कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़

  • पिंक लाइन मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार-I, वेलकम, शिव विहार

  • मैजेंटा लाइन जनक पुरी पश्चिम, पालम, मुनिरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन

व्यापार मेले में टिकट का मूल्य

बता दें कि 14 से 18 नवंबर तक व्यवसायिक दिनों (Business days) के दौरान वयस्कों के लिए 500 रुपए तथा बच्चों के लिए 150 रुपए टिकट है. जबकि 19 नवंबर से 27 नवंबर तक सामान्य दिनों (General days) में सप्तहांक (Weekend) के दौरान वयस्कों के लिए 150 रुपए तथा बच्चों के लिए 60 रुपए टिकट है. जबिक अन्य दिनों में वयस्कों के लिए 80 रुपए तथा बच्चों के लिए 40 रुपए है. इसके अलावा आप इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं.

पहली बार लद्दाख ले रहा हिस्सा

बता दें कि व्यापार मेले में लगभग हर राज्य से प्रदर्शक हिस्सा लेते हैं. लेकिन इस बार बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र राज्यों की भूमिका भागीदार के तौर पर है. तो वहीं उत्तर प्रदेश और केरल को फोकस राज्य का दर्जा दिया जा रहा है. 41वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हो रहे हैं, जबकि इस सूची में लद्दाख पहली बार हिस्सा ले रहा है. इसके अलावा व्यापार मेले में बहतरीन, बेलारूस, नेपाल, थाईलैंड, यूएई, वियतनाम, चीन, टुनिशिया, लेबनान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और तुर्की भी हिस्सा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Kisan Mela: मुरैना में वृहद कृषि मेला, प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण संपन्न, अंचल के हजारों किसानों ने लिया लाभ, देखें तस्वीरें

मेले का पता व समय

41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 से 26 नवंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक तथा 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा. मेले का पता प्रगति मैदान नई दिल्ली 110001 है.

English Summary: International Trade Fair 2022: 41st International Trade Fair starts in Delhi from today, buy tickets like this Published on: 14 November 2022, 02:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News