लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu) की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. इसके तहत लगभग 6,000 करोड़ रुपए के सहकारी गोल्ड लोन (Cooperative Gold Loans) को माफ किया जाएगा. जी हां, राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन लोन माफ करने की घोषणा की है.
बता दें कि इस बारे में आदेश सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Cooperative, Food and Consumer Protection department) ने एक नवंबर को जारी किया है. इसके तहत पांच सॉवरेन तक गोल्ड लोन (Gold Loan) को माफ करने की घोषणा की गई है. इसका कुल मूल्य करीब 6,000 करोड़ रुपए हैं.
राशन कार्ड से मिलेगी छूट (Ration card will get exemption)
इस सुविधा का लाभ गोल्ड लोन लेने वाले लगभग 16 लाख लोगों को दिया जाएगा. इस छूट पर दिशा-निर्देशों की एक सीरीज की घोषणा की गई है. इसके साथ ही लोन प्राप्त करने में व्यक्तियों द्वारा की गई धोखाधड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि यह कर्जमाफी राशन कार्ड के आधार पर की जाएगी. यह और 31 मार्च, 2021 तक 5 सॉवरेन गोल्ड तक के परिवार पर लागू होगी. बताया जा रहा है कि सहकारी समितियों को छूट की राशि प्रदान की जाएगी.
मगर ध्यान रहे कि एक या एक से अधिक सहकारी बैंकों में ग्रॉस वेट 40 ग्राम से अधिक के गोल्ड लोन छूट के दायरे में नहीं आएंगे.
किसको मिलेगा फायदा? (Who will get benefit?)
अगर पहले ही एक पात्र उधारकर्ता ने लोन का कुछ हिस्सा चुका दिया है, तो मूलधन और अन्य ब्याज समेत बाकी लोन की राशि में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही राशन कार्ड और आधार कार्ड नंबर का सही विवरण देने वाले लोग भी छूट का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा पुनर्वास शिविरों में रहने वाले श्रीलंकाई शरणार्थी को छूट मिलेगी.
ये खबर भी पढें: SBI Agri Gold Loan: किसानों के लिए सबसे कम ब्याज पर मिलेगा एग्री गोल्ड लोन, जानें योजना की शर्तें और ऐसे करें अप्लाई
किसे नहीं मिलेगी छूट (Who will not get the discount)
जीओ (GO) द्वारा अपात्र श्रेणियों को भी सूचीबद्ध किया गया है. जैसे कि 31 मार्च, 2021 के बाद लिए गए लोन माफ नहीं किए जाएंगे.
वहीं, एक या एक से अधिक सहकारी बैंकों में ग्रॉस वेट के 40 ग्राम से अधिक के गोल्ड लोन छूट के दायरे में नहीं हैं. इसके अलावा 31 मार्च की कट-ऑफ तारीख या फिर इससे पहले लिए गए ग्रॉस वेट के 40 ग्राम के भीतर के गोल्ड लोन पर छूट नहीं मिलेगी.
Share your comments