1. Home
  2. ख़बरें

443 रुपये में दूर होगी बिजली बिल की समस्या, Electricity Bill होगा जीरो

केंद्र सरकार एक ऐसी डिवाइस लेकर आई है जिससे लोगों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा. यह डिवाइस की कीमत सिर्फ 443 रुपये है.

दिव्यांशु कुमार राव
443 रुपये में जिंदगीभर जलाए बिजली
443 रुपये में जिंदगीभर जलाए बिजली

Electricity Bill Check: महंगाई के इस दौर में बढ़ते बिजली बिल से लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. लेकिन केंद्र सरकार एक ऐसी डिवाइस लेकर आई है जिससे लोगों की बिजली बिल देने की समस्या दूर हो जाएगी. जिसके घर में लगाने के बाद लोगों को एक भी रुपया बिजली बिल नहीं देना होगा. केंद्र सरकार (Central Government) इस डिवाइस को लेकर लोगों को प्रोत्साहन कार्यक्रम भी चलाएगी.

केंद्र सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने जा रही है. साथ ही सोलर एनर्जी पर चलने वाले प्रोडक्ट्स पर सरकार की ओर से भारी सब्सिडी का फायदा भी मिल रहा है. इस समय मार्केट में एक ऐसा सोलर लाइट आया है, जिसका इस्तेमाल से इस कड़ाके की ठंड में लोगों का बिजली बिल जीरो हो सकता है.

443 रुपये में खत्म होगी बिजली बिल देने की समस्या: जानकारी के मुताबिक अमेजन की सोलर लाइट (Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp) की सहायता से आप अपने घर के किसी भी क्षेत्र में आप बिजली जला सकते हैं. यह सोलर लैम्प अमेजन की ई-कॉर्मस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 443 रुपये रखी गई है. यह वाटरप्रूफ सोलर लाइट अपने घर की छत, गार्डन, बालकनी समेत कई अन्य जगहों पर बिना बिजली के जला सकते हैं.

6 घंटे चार्ज करने पर 18 घंटे जलेगी लाइट: इस सोलर लाइट की खास बात यह है कि घर में अंधेरा होने पर ऑटोमेटिक जल जाएगी और सूरज की रोशनी मिलते ही अपने आप बंद हो जाएगी. बता दें कि यह सोलर लाइट प्लास्टिक युक्त और वाटप्रूफ है. आप इस सोलर लाइट को 6 घंटे चार्ज करके 18 घंटे जला सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः इस स्कीम की वजह से 3 लाख किसानों का बिल आया शून्य, जानें कैसे करें अप्लाई

सोलर पैनल लगवाने के लिए यहां से करें आवदेन: बता दें कि जिन लोगों ने अपने घर में बड़ा सोलर पैनल लगावाया है, वह इस सोलर लाइट के अतरिक्त घर के एसी, फ्रिज, टीवी, पंखा, समेत कई जरूरी घरेलू प्रोडक्ट्स बिना बिजली के जला सकते हैं और ऐसा करने के लिए लोगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. जो लोग अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं वह सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: Solar panel will reduce electricity bill zero cost Published on: 09 January 2023, 02:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News