दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार नजदीक आ चुका है. इस मौके पर तमाम कंपनियां बोनस देती हैं. ऐसे में अगर आप दिवाली (Diwali 2021) पर मिलने वाले बोनस को सेव करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतर योजनाओं की जानकारी लेकर आए हैं.
आप इन योजनाओं में पैसा निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. हो सकता है कि आप दिवाली पर मिलने वाले बोनस (Diwali Bonus) के अमाउंट को छोटा समझें, लेकिन अगर आप इस राशि का समझदारी के साथ निवेश करते हैं, तो कुछ साल बाद यही अमाउंट बेहतर रिटर्न दे सकता है. मगर अब सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आप बोनस की राशि का निवेश कहां करें? वैसे फिक्सड डिपॉजिट से लेकर गोल्ड तक ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. तो आइए जानते हैं कि आपके लिए कहां निवेश करना सबसे बेहतर रहेगा.
एसबीआई फिक्सड डिपॉजिट रेट्स (SBI Fixed Deposit Rates)
वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) एफडी पर 2.50% से 5.50% तक ब्याज मिल रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 50 बीपीएस अतिरिक्त मिलेगा. ये रेट्स 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं.
आईसीआईसीआई बैंक लेटेस्ट एफडी रेट्स (ICICI Bank Latest FD Rates)
मौजूदा समय में 7 से 10 दिन के एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक 2.5 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है.
एचडीएफसी बैंक लेटेस्ट एफडी रेट्स (HDFC bank latest fd rates)
इस समय में एचडीएफसी बैंक की तरफ से 7 से 10 दिन के एफडी पर 2.50% से 5.50% तक का ब्याज मिल रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक 3% से 6.25% तक ब्याज दे रही है.
ये खबर भी पढ़ें: Post Office: पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों में जल्द हो सकता है बदलाव, फिर भी इन योजनाओं में निवेश करना रहेगा बेहतर
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (Post office term deposit)
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम को बैंक एफडी की तरह ही समझ सकते हैं. इसके तहत 1 से 5 साल तक निवेश करते हैं. यहां बैंक की तरह 1 से 5 साल तक पैसा लगाया जा सकता है. बता दें कि आपको 1 से 3 साल तक के निवेश पर ब्याज दर 5.5% रहती है. वहीं, 5 साल के टर्म डिपॉजिट पर 6.7% ब्याज मिलता है.
गोल्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और म्युचुअल फंड (Gold, Sovereign Gold Bonds and Mutual Funds)
आप एफडी के अलावा गोल्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड म्युचुअल फंड आदि में भी निवेश कर सकते हैं. यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
Share your comments