1. Home
  2. ख़बरें

दिवाली से पहले किसानों को भी मिलेगा बोनस, पीएम किसान किस्त की राशि होगी दोगुनी!

आपने देखा या सुना होगा की बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे आईटी सेक्टर या मल्टी नेशनल कम्पनियाँ दिवाली से पहले अपने वर्कर्स को दिवाली बोनस देती आई हैं.

प्राची वत्स
PM Modi
PM Modi.

आपने देखा या सुना होगा की बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे आईटी सेक्टर या मल्टी नेशनल कम्पनियाँ दिवाली से पहले अपने वर्कर्स को दिवाली बोनस देती आई हैं.

आमतौर पर वर्कर्स को दिवाली के तोहफ़ा के तौर पर उन्हें खुश करने के लिए कम्पनियाँ ऐसा करती हैं. इस बार कुछ ऐसा सरकार हमारे किसान भाइयों के साथ कर सकती है.जी हाँ, किसानों को दिवाली का तोहफ़ा देते हुए सरकार ने कुछ अहम् फैसला लिया है, जिससे किसानों को जरूर राहत मिलेगी.

दरअसल, किसानों के मनोबल और खेती बाड़ी को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास करती आ रही है, अगर आप भी किसान हैं और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाना चाहते हैं और आपने इसके लिए आवेदन पहले से कर रखा है, तो ये खबर आपके लिए लाभदायक हो सकता है.

 ये भी पढ़ें:  टू-व्हीलर पर TVS, Hero और Yamaha दे रही हैं 31 अक्टूबर तक धासू ऑफर्स

किस्तों में हो सकता है दोगुना मुनाफा

मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार दिवाली से पहले किसानों के लिए अपना खजाना खोलने जा रही है. आपको बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि यानी 6000 को दोगुना करने की योजना बना रही है.

सरकार फिलहाल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये देती है. लेकिन दिवाली के मद्देनजर, दिवाली से पहले बोनस के रूप में सरकार इस रकम को दोगुना करके 12000 रुपये दे सकती है इसका कयास लगाया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो किसानों को मिलने वाली किस्त जो पहले 2000 थी, वो बढ़कर 4000 रुपये हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Central Government Scheme: केंद्र सरकार के इन 5 योजनाओं के साथ आप भी कर सकते हैं अपना भविष्य सुरक्षित

30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, उठा सकते हैं योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 10वीं किस्त किसानों को 15 दिसंबर, 2021 तक मिल सकती है. योजना का लाभ सभी ज़रूरत मंद किसानों को मिले इसके लिए सरकार विशेष ध्यान रख रही है. वहीं  इस किस्त को पाने के लिए लाखों किसान लंबे वक्त से इंतजार कर रहें हैं. जिन किसानों ने अभी तक अपना रजिट्रेशन नहीं कराया है वो 30 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना में आवेदन कर सकतें हैं. आवेदन करने के बाद किसी भी किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा.

ऐसे में जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वह तुरंत ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें ताकि आने वाले दिनों में आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

English Summary: Farmers will also get bonus before Diwali, the government is doubling the installments Published on: 27 October 2021, 01:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News