1. Home
  2. ख़बरें

SBI Recruitment 2021: एसबीआई ने 452 पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें इस लिंक से आवेदन

अगर आप ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के निवासी हैं और सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) एक सुनहरा मौका दे रहा है.

कंचन मौर्य
SBI SO Recruitment 2021
SBI SO Recruitment 2021

अगर आप ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के निवासी हैं और सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) एक सुनहरा मौका दे रहा है. दरअसल, बैंक द्वारा कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि एसबीआई में प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, उप प्रबंधक और विशेषज्ञ अधिकारियों के रिक्त 452 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इन पदों पर होगी भर्तियां

सहायक प्रबंधक (सिस्टम)- 183 

उप प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)- 60 

प्रबंधक (मार्केटिंग)- 40

सहायक प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)- 40  

उप प्रबंधक (मार्केटिंग)- 35

टेक्निकल लीड- 2

उप प्रबंधक (आंतरिक ऑडिट)- 28

प्रबंधक (नेटवर्क राउटिंग एंड स्विचिंग स्पेशलिस्ट)- 20

उप प्रबंधक (सिस्टम)- 17 

इंजीनियर फायर- 16

प्रबंधक (नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ)- 12

आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ - 15

परियोजना प्रबंधक- 14

एप्लीकेशन आर्किटेक्ट- 5 

प्रबंधक (ऋण प्रक्रिया)-  2

आयु-सीमा

  • अगर उम्मीदवार प्रबंधक पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उनकी आयु 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए.

  • सहायक प्रबंधक पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आयु 28 से 30 वर्ष होनी चाहिए.

  • उप प्रबंधक पदों के लिए 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए.

  • इंजीनियर पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

  • अन्य पदों के लिए आयु 38 वर्ष होनी चाहिए.

आवेदन योग्यता

एसबीआई द्वारा सभी विभागों में भर्ती करने के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इसके लिए आप योग्यता संबंधी शर्तों और अनुभव के संबंध विस्तृत अधिसूचना पढ़ सकते हैं. बता दें कि इसके लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

आवेदन शुल्क

  • General/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क है.

  • इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तारीख

इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/web/careers पर आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: SBI recruits 452 posts of various categories Published on: 31 December 2020, 02:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News