अगर आप ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के निवासी हैं और सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) एक सुनहरा मौका दे रहा है. दरअसल, बैंक द्वारा कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि एसबीआई में प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, उप प्रबंधक और विशेषज्ञ अधिकारियों के रिक्त 452 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इन पदों पर होगी भर्तियां
सहायक प्रबंधक (सिस्टम)- 183
उप प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)- 60
प्रबंधक (मार्केटिंग)- 40
सहायक प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)- 40
उप प्रबंधक (मार्केटिंग)- 35
टेक्निकल लीड- 2
उप प्रबंधक (आंतरिक ऑडिट)- 28
प्रबंधक (नेटवर्क राउटिंग एंड स्विचिंग स्पेशलिस्ट)- 20
उप प्रबंधक (सिस्टम)- 17
इंजीनियर फायर- 16
प्रबंधक (नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ)- 12
आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ - 15
परियोजना प्रबंधक- 14
एप्लीकेशन आर्किटेक्ट- 5
प्रबंधक (ऋण प्रक्रिया)- 2
आयु-सीमा
-
अगर उम्मीदवार प्रबंधक पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उनकी आयु 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए.
-
सहायक प्रबंधक पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आयु 28 से 30 वर्ष होनी चाहिए.
-
उप प्रबंधक पदों के लिए 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए.
-
इंजीनियर पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
-
अन्य पदों के लिए आयु 38 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन योग्यता
एसबीआई द्वारा सभी विभागों में भर्ती करने के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इसके लिए आप योग्यता संबंधी शर्तों और अनुभव के संबंध विस्तृत अधिसूचना पढ़ सकते हैं. बता दें कि इसके लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
आवेदन शुल्क
-
General/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क है.
-
इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तारीख
इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/web/careers पर आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments