1. Home
  2. ख़बरें

SBI Pension Seva : एसबीआई ने 54 लाख पेंशनर्स के लिए शुरू की खास सुविधा, रजिस्ट्रेशन कर उठाएं कई लाभ

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कोई न कोई नया प्लान करता रहता है. इस कड़ी में देश के सबसे बड़े एसबीआई (SBI) ने एक खास सुविधा की शुरुआत की है. दरअसल, एसबीआई ने पेंशन खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है. इस नई बेवसाइट का नाम एसबीआई पेंशन सेवा (SBI Pension Seva) रखा गया है.

कंचन मौर्य
Pension

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कोई न कोई नया प्लान करता रहता है. इस कड़ी में देश के सबसे बड़े एसबीआई (SBI) ने एक खास सुविधा की शुरुआत की है. दरअसल, एसबीआई ने पेंशन खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है. इस नई बेवसाइट का नाम एसबीआई पेंशन सेवा (SBI Pension Seva) रखा गया है.

54 लाख पेंशनर्स को देता है सेवा

एसबीआई की खास इस वेबसाइट के जरिए पेंशन संबंधी पूरी जानकारी को कहीं से भी चेक कर सकते हैं. इसमें ग्राहक को लॉगइन करना होगा, इसके बाद वह सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि इस समय एसबीआई लगभग 54 लाख पेंशनर्स को सेवा दे रहा है. एसबीआई ने पेंशन प्रोसेसिंग के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी डिफेंस, रेलवे, पोस्टल, टेलिकॉम, सिविल से हाथ मिला रखा है. इसके साथ ही राज्य सरकार के विभागों और विभिन्न स्वायत्त संगठनों के साथ गठजोड़ कर रखा है.

ये खबर भी पढ़ेBest Business Ideas: घर की छत से कमाएं लाखों रुपए, जानें बिना निवेश पैसा कमाने के ये 2 तरीके

Sbi

नई वेबसाइट पर निम्न सुविधाएं मिलेंगी

  • कैलकुलेशन शीट्स को डाउनलोड करने की सुविधा

  • पेंशन स्लिप फॉर् को डाउलोड करना

  • फॉर्म 16 को डाउनलोड करना

  • पेंशन प्रोफाइल की पूरी जानकारी

  • निवेश संबंधी पूरी जानकारी

  • लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस

  • लेन-देन की पूरी जानकारी

ये खबर भी पढ़ेMicro Irrigation System से सिंचाई करने पर होगी पानी की बचत, यूपी सरकार नाबार्ड से लेगी ऋण

Pension

ऐसे करें रजिस्टर

  • आपको सबसे पहले https://www.pensionseva.sbi/ पर जाना होगा.

  • यहां ऊपर दिए गए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करना होगा.

  • अब कम से कम 5 कैरेक्टर वाली यूजर आईडी को क्रिएट करना होगा.

  • इसके बाद अपना पेंशन खाता नंबर, जन्मतिथि, पेंशन का भुगतान करने वाली बैंक ब्रांच का कोड और ब्रांच में रजिस्टर अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी.

  • यह जानकारी भरने के बाद एक नया पासवर्ड डालकर उसे कंफर्म करना होगा.

  • अब आप कोई 2 प्रोफाइल प्रश्न चुनकर उनका जवाब दें.

  • भविष्य में रेफरेंस के लिए इसको सेव कर लें.

  • अब पेंशनर की ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा. इसमें खाता एक्टिवेशन के लिए एक लिंक दिया होगा.

  • खाता एक्टिव होने के बाद पेंशनर रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.

English Summary: SBI launches special facility of SBI Pension Seva for 54 lakh pensioners Published on: 29 July 2020, 12:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News