1. Home
  2. ख़बरें

इस तरह बचाइए आलू और सरसों की फसल को मौसम की मार से...

लगातार पड़ रही मौसम की मार से जिस तरह तापमान गिर रहा है और कोहरा व ओस बढ़ रही है। इससे आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की आशंका है। कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

मनीशा शर्मा
Potato
Crop Protection

लगातार पड़ रही मौसम की मार से जिस तरह तापमान गिर रहा है और कोहरा व ओस बढ़ रही है. इससे आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की आशंका है. कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

कृषि अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में दोनों फसल सही हैं, मगर मौसम की मार आलू व सरसों पर पड़ सकती है. आलू में पिछैती झुलसा रोग लगने की आशंका है व सरसों में माहू कीट लगने की आशंका है. ऐसे में किसान फसलों के साथ सावधानी बरतें.

आलू की फसल के लिए यह करें (Do this for potato crop)

जिनेब 75 फीसदी मात्रा दो किलोग्राम, कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50 प्रति मात्रा 2.5 किग्रा को 600 से 700 लीटर पानी में घोलकर 01 हेक्टेयर में छिड़काव करें.

यह खबर भी पढ़ें : मैदानी क्षेत्रों के लिए आलू की नई किस्में

सरसों की फसल के लिए (For mustard crop)

माहू कीट की रोकथाम के लिए नीम ऑयल 0.15 प्रति मात्रा 1.5-2.0 लीटर व क्लोरपाइरीफॉस 20 प्रतिशत मात्रा 01 लीटर व डायमेथोएट 30 प्रति मात्रा 01 लीटर को 600-700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.

English Summary: Save the potato and mustard crop by the weather. Published on: 08 January 2018, 02:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News