1. Home
  2. ख़बरें

इस तकनीक के प्रयोग से हवा में उगेगा आलू

शिमला स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान ने हवा में आलू उगाने का कारनामा कर दिखाया है. संस्थान द्वारा बीते तीन सालों से किया जा रहा प्रयोग सफल साबित हुआ है. जिसके बाद संस्थान को यह आविष्कार करने में सफलता हाथ लगी है. संस्थान एरोपोनिक नामक नई तकनीक से बिना मिट्टी के हवा में आलू उगाने की यह विधि ईजाद की है.

KJ Staff
Potato Farming
Potato Farming

शिमला स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान ने हवा में आलू उगाने का कारनामा कर दिखाया है. संस्थान द्वारा बीते तीन सालों से किया जा रहा प्रयोग सफल साबित हुआ है. जिसके बाद संस्थान को यह आविष्कार करने में सफलता हाथ लगी है. संस्थान एरोपोनिक नामक नई तकनीक से बिना मिट्टी के हवा में आलू उगाने की यह विधि ईजाद की है.

आमतौर पर आलू जमीन के नीचे उगाया जाता है. एरोपोनिक नाम की नई तकनीक में आलू बिना मिट्टी के हवा में उगाया जाएगा, यानी कि एक थर्मोकोल लगे बॉक्स में छेद करके आलू के पौधे को डाला गया है. पौधे को इस तरह से बॉक्स में डाला गया है कि उसकी जड़े नीचे हवा में हो.

जडों पर न्यूट्रिन अमीडिया नामक छिड़काव किया गया है. विभिन्न तापमान के अनुरूप इन पौधों की जांच की गई. इस आलू को उगाने के लिए मिट्टी का प्रयोग नहीं किया गया. इसमें कीटनाशकों का प्रयोग न के बराबर हुआ है.

ऐरोपोनिक पद्धति से मिट्टी के बिना बीज आलू पैदा करने की तकनीक पर आधारित एरोपोनिक सुविधाओं से आलू की रोग रहित नई किस्में तैयार करने की तकनीक पर आधारित एरोपोनिक सुविधाओं से आलू को किसानों तक कम समय में पहुंचाने में मदद मिलेगी.

आमतौर पर जिस आलू के एक पौधे से सिर्फ पांच और 10 आलू पैदा होते थे, इस तकनीक की मदद से आलू के एक पौधे से 70 आलू का उत्पादन हो सकेगा. 

यह खबर भी पढ़ें : खुशखबरी ! महिंद्रा ने लॉन्च की आलू बोने की नई मशीन, उपज में होगी बढ़ोतरी !

ऐसे में सात गुना ज्यादा आलू का उत्पादन संभव होगा.इस प्रकार इस तरिके से आलू का उत्पादन 7 गुना बढ़ जाता है. बहुत जल्द ये तकनीक किसानो के पास पहुंच जाएगी.

अगर आप भी ऐसी ही कृषि सम्बंधित जानकारियां पाना चाहते हैं तो जुड़े रहें हमारे कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...

English Summary: Potato will grow in the air using this technique Published on: 18 April 2018, 12:00 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News