साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में हिंदू वोट बैंक ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. बता दें, कि सरकार और संगठन में केवल सिख चेहरा है और पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में उतरने के लिए कोई दिग्गज हिंदू चेहरा आगे नहीं आ रहा. ऐसे में यह कमान सीएम चरणजीत चन्नी ने संभाल ली है और उन्होंने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है.
सीएम चरणजीत चन्नी का बड़ा ऐलान
पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने ऐलान किया है कि अब पंजाब के सरकारी स्कूलों में संस्कृत विषय भी पढ़ाया जाएगा. इसे वैकल्पिक विषय के तौर पर पाठ्यक्रम में रखा जाएगा. इसके अलावा, रामायण, महाभारत और श्रीमद् भगवत गीता पर भी रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगे. इतना ही नहीं, फगवाड़ा का गांव खाटी भगवान परशुराम की तपोस्थली है. यहां उनकी चेयर भी स्थापित की जाएगी. बता दें कि वह खुद संस्कृत सीखकर महाभारत पर पीएचडी (PhD) करेंगे.
क्या है कांग्रेस की चिंता की वजह?
आपको बता दें कि पंजाब में 38.49 प्रतिशत हिंदू वोट बैंक है. वहीं, 19 प्रतिशत वोट जट्टसिख वोट के लिए नवजोत सिद्धू कांग्रेस प्रधान हैं. इसके साथ ही 32 प्रतिशत दलित वोट बैंक हैं, जिसके लिए अनुसूचित जाति के CM चरणजीत चन्नी हैं. ऐसे में हिंदू वोट बैंक के लिए कांग्रेस के पास कोई कद्दावर नेता मौजूद नहीं है.
इसके अलावा पंजाब में कांग्रेस का बड़ा हिंदू चेहरा पूर्व प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ को माना जाता है, जो कि पार्टी से नाराज होकर घर बैठ गए हैं. हालांकि, पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी ने उन्हें मनाने की पूरी कोशश की है. मगर वह नहीं मान रहे हैं.
सीएम चरणजीत चन्नी का बड़ा ऐलान
पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने ऐलान किया है कि अब पंजाब के सरकारी स्कूलों में संस्कृत विषय भी पढ़ाया जाएगा. इसे वैकल्पिक विषय के तौर पर पाठ्यक्रम में रखा जाएगा. इसके अलावा, रामायण, महाभारत और श्रीमद् भगवत गीता पर भी रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगे.
ये खबर भी पढे़ं: UP Assembly Election 2022: यूपी में ट्रैक्टर रैली का आयोजन, किसानों को साधने में जुड़ी बीजेपी
इतना ही नहीं, फगवाड़ा का गांव खाटी भगवान परशुराम की तपोस्थली है. यहां उनकी चेयर भी स्थापित की जाएगी. बता दें कि वह खुद संस्कृत सीखकर महाभारत पर पीएचडी (PhD) करेंगे.
वैसे कुछ दिन पहले नवजोत सिद्धू चंडीगढ़ आए, जहां उन्होंने कहा कि उनकी मां हिंदू और पिता गुरसिख थे. अब तय कर लिया जाए कि मैं हिंदू हूं या सिख. मेरे खून के कतरे में देख लो. उन्होंने आगे कहा कि नवजोत सिद्धू पंजाब के आपसी भाईचारे का प्रतीक है.
Share your comments