1. Home
  2. ख़बरें

डाकघर से होगी सैनिटाइजर और गंगाजल की बिक्री, जानिए क्यों

कोरोना और लॉकडाउन के दौरान कई अनोखी पहल चलाई गई, ताकि इस संकट की घड़ी में लोगों का हौसला बना रहे, साथ ही कोरोना वायरस से बचाव भी होता है. इसी कड़ी में कोरोना संकट की जंग में डाक विभाग भी एक और भूमिका निभा रहा है. दरअसल, यहां के डाकघर में सैनिटाइजर और गंगाजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

कंचन मौर्य

कोरोना और लॉकडाउन के दौरान कई अनोखी पहल चलाई गई, ताकि इस संकट की घड़ी में लोगों का हौसला बना रहे, साथ ही कोरोना वायरस से बचाव भी होता है. इसी कड़ी में कोरोना संकट की जंग में डाक विभाग भी एक और भूमिका निभा रहा है. दरअसल, यहां के डाकघर में सैनिटाइजर और गंगाजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. उत्तर प्रदेश के लगभग 500 डाकघर में हैंड सैनिटाइजर की बिक्री होगी. बता दें कि इसमें कई जिलों के नाम शामिल हैं. इसमें गोरखपुर का नाम भी शामिल है. इसकी बिक्री के लिए लखनऊ स्टोर को गंगाजल की 150 एमएल की 2 हजार और 500 एमएल की 1 हजार बोतल का ऑर्डर दिया गया है. जब सैनिटाइजर और गंगाजल आ जाएगा, तो उन्हें डाकघरों के साथ शाखा डाकघरों और ग्राम पंचायतों में कैंप लगवाकर बांटा जाएगा. बता दें कि कोरोना से लड़ने में सैनिटाइजर की एक बड़ी भूमिका रही है.

डाक अधीक्षक का कहना है कि मां गंगा का जल संसार में सबसे शुद्ध माना जाता है. यह जल लेने के लिए लोग हरिद्वार, प्रयागराज और गंगोत्री तक चले जाते हैं. इसमें हजारों रुपए का खर्चा भी करना पड़ता हैं, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश द्वारा डाक विभाग ने गंगाजल की व्यवस्था घर बैठे करा दी है. इसके बाद लखनऊ स्टोर में ऋषिकेष और गंगोत्री से गंगाजल मंगाया जा रहा है. यहां से जिले के सभी डाकघरों में मांग के हिसाब इसको भेजा जाएगा. बता दें कि मुख्य डाकघर से गंगाजल नकद रुपए देकर भी प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं, डाकघर से गंगाजल के साथ ही एलईडी बल्ब, पंखा और ट्यूबलाइट भी देने की भी योजना बनाई जा रही है.

इन  कीमतों पर मिलेगा सैनिटाइजर

  • 60 एमएल - 30 रुपए

  • 100 एमएल - 50 रुपए

  • 210 एमएल - 105 रुपए

  • 500 एमएल - 250 रुपए

Read more:

English Summary: Sale of sanitizer and Ganga jal from post office Published on: 17 June 2020, 09:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News