दिल्ली स्थित 5 संस्थानों में इंजीनियरिंग और संबंधित विषयों में दाखिले के लिए जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 सितंबर तक चलेगी. सत्र 2022 के लिए, JAC 2022 में भाग लेने वाले पांच कॉलेजों में 6372 इंजीनियरिंग सीटें हैं.
JAC दिल्ली प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में की जाएगी. जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
जीएसी कॉलेज लिस्ट (JAC B.tech Admission 5 colleges)
जिन 5 संस्थानों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही, उसमें दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU), इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW), इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIITD), नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT) और दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (DSEU) शामिल हैं. जिसमें ऑनलाइन माध्यम से प्रक्रिया चल रही है. जेएसी दिल्ली बीटेक काउंसलिंग 2022 रजिस्ट्रेशन शुल्क 1500 रुपए निर्धारित किया गया है.
जेएसी दिल्ली बीटेक प्रवेश 2022 रजिस्ट्रेशन कैसे करें
-
सबसे पहले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट admissions.nic.in पर जाना होगा.
-
होम पेज पर, 'प्रवेश सेवाएं' ऑप्शन पर जाएं, रजिस्ट्रेशन लिंक पर टैप करें.
-
आपके सामने एनआईसी प्रवेश लॉगिन पेज खुल जाएगा.
यह भी पढ़ें : Delhi Government Ban Firecrackers 2023: दिवाली पर दिल्ली वाले नहीं जला पाएंगे पटाखे, जानें क्यों?
-
अब आवश्यक विवरण व मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.
-
सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आपसे च्वाइस फिलिंग के विकल्प पूछे जाएंगे. इसके लिए पसंदीदा संस्थान को क्रमानुसार चुनकर क्रम में रखें.
-
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर आगे उपयोग के लिए रसीद डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
Share your comments