1. Home
  2. ख़बरें

ONGC में निकली इन पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

ONGC Recruitment 2021: ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation), जिसे ONGC के नाम से भी जाना जाता है, ने ग्रेजुएट ट्रेनी (Graduate Trainee) के कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किए गये सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

मनीशा शर्मा
ONGC
ONGC Recruitment

ONGC Recruitment 2021: ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation), जिसे ONGC के नाम से भी जाना जाता है,  ने ग्रेजुएट ट्रेनी (Graduate Trainee)  के कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर 12 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किए गये सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

पदों का पूरा विवरण -

पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) – 313 पद

पदों का नाम (Name of Posts)

  • एईई (सीमेंटिंग) -7 पद

  • एईई (इंस्ट्रुमेंटेशन)- 32 पद

  • एईई (मैकेनिकल)- 31 पद

  • एईई (उत्पादन) रसायन- 16 पद

  • एईई (उत्पादन) पेट्रोलियम- 12 पद

  • एईई (जलाशय)- 7 पद

  • एईई (सिविल)- 18 पद

  • एईई (ड्रिलिंग)- 28 पद

  • एईई (इलेक्ट्रिकल)- 39 पद

  • एईई (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 5 पद

  • केमिस्ट- 15 पद

  • भूविज्ञानी- 19 पद

  • प्रोग्रामिंग ऑफिसर- 5 पद

  • परिवहन अधिकारी- 7 पद

  • एईई (औद्योगिक इंजीनियरिंग)- 3 पद

  • भूभौतिकीविद् (सतह)- 24 पद

  • भूभौतिकीविद् (वेल्स)- 12 पद

  • सामग्री प्रबंधन अधिकारी- 12 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility)

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित फील्ड में 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि - 22 सितंबर, 2021

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 12 अक्टूबर, 2021

आयु सीमा (Age limit)

उम्मीदवार की आयु  न्यूनतन अधिकतम  30 से 33 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा एईई ड्रिलिंग / सीमेंटिंग के लिए एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष, जनरल वालों के लिए  28 वर्ष और ओबीसी (OBC) वालों की 31 वर्ष रखी गई है.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE 2020 स्कोर, योग्यता और साक्षात्कार  (Interview) के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन (How to Apply)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को https://ongcindia.com/ की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.  

ऐसी ही नौकरी सम्बंधित लेटेस्ट जॉब अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ... 

English Summary: Recruitment to these posts in ONGC, job will be available without examination, apply like this Published on: 28 September 2021, 03:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News