1. Home
  2. ख़बरें

4374 रिक्त पदों पर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में निकली भर्ती, जानें चयन का तरीका

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. आप अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इसके लिए तुरंत आवेदन कर सकते हैं.

रवींद्र यादव

Bhabha Atomic Research Center: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भर्तिया निकली हैं. जो अभ्यर्थी पिछले कई सालों से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मौका है. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र का मुख्यालय मुम्बई में स्थित है.

पदों की संख्या

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के लिए कुल 4374 पदों के लिए परीक्षा का इंतजाम किया जा रहा है.

आवेदन की तिथि

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के विभिन्न् पदों के लिए भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है. पदों के लिए आप बीएआरसी की आधिकारिक वेबसाइट, barc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 मई, 2023 है.

ऐसे करें आवेदन 

बीएआरसी में जारी सभी पदों के आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर किए जा सकते हैं. यहां जाने के बाद आप अपनी यूजर आईडी बनाकर उस में लॉग इन करें. अब फार्म में मांगी जा रही अन्य सभी डिटेल्स को भरें. अगले चरण में इसमें जरुरत के सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. इसके बाद फॉर्म की फीस भरकर फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें. आप अपनी सुविधा के लिए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास जरुर रख लें.

ये भी पढ़ें: BTSC Recruitment: फ़ार्मासिस्ट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

आवेदन शुल्क

बीएआरसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पद के अनुसार 500, 150 और 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा. हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्गों और महिला उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी.

योग्यता

इस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण किया होना चाहिए और उस अभ्यर्थी की उम्र 18 से 19 वर्ष से कम और 22 से 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. बता दें, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट है.

English Summary: Recruitment on 4374 vacant posts in Bhabha Atomic Research Center Published on: 24 April 2023, 04:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News