1. Home
  2. ख़बरें

महंगाई राहत कैंप पंजीकरण पोर्टल एवं वेबसाइट शुरू, गरीबों को मिलेगी कई सुविधाएं

प्रदेश की आम जनता को इस बढ़ती महंगाई से राहत की सांस दिलाने के लिए राज्य सरकार ने महंगाई राहत कैंप पंजीकरण पोर्टल एवं वेबसाइट को आज लॉन्च कर दिया है, जिसके तहत हजारों-लाखों लोगों को मदद मिलेगी.

लोकेश निरवाल
आम जनता को महंगाई से मिलेगी राहत
आम जनता को महंगाई से मिलेगी राहत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार यानी आज सुबह 10 बजे सांगानेर की ग्राम पंचायत महापुरा में महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम से एक दिन पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार, 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास पर महंगाई राहत कैंप के पंजीकरण पोर्टल एवं वेबसाइट का लोकार्पण किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ तेजी से कार्य कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कैसे महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महंगाई राहत कैंप के दौरान गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार का ध्येय है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रह सके. इस बात का विशेष ध्यान रहे कि पंजीकरण पोर्टल एवं वेबसाइट के माध्यम से आमजन का योजनाओं से जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सकेगा तथा उन्हें योजनाओं के लाभ एवं उद्देश्य के बारे में जागरूक किया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री ने पुस्तिका का विमोचन किया
मुख्यमंत्री ने पुस्तिका का विमोचन किया

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आम जनता से अनुरोध किया कि वह महंगाई राहत शिविरों में भाग लेकर अपने हक का लाभ प्राप्त करें और इन शिविरों का कार्य सफल बनाएं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप की दिशा निर्देश पुस्तिका का विमोचन भी किया. इस संदर्भ में CMO Rajasthan ने एक ट्वीट भी जारी किया है.

नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

उल्लेखनीय है कि महंगाई राहत कैंप से प्रदेश के सभी जरूरतमंद परिवारों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत मिलेगी. बता दें कि राज्य में 24 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे. इस दौरान आम जनता को इस कैंपों में करीब 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता से मिलेगा.

महंगाई राहत कैंप के पंजीकरण पोर्टल एवं वेबसाइट पर 10 जनकल्याणकारी योजनाओं सहित उपयोगी फोटो-वीडियो गैलरी और अन्य जरूरी जानकारी भी सरलता से उपलब्ध होगी. साथ ही कैंप से संबंधित किसी भी परेशानी का हाल प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

आम जनता को इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

  • मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर

  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (Annapurna Food Packet Scheme) के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट

  • मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Chief Minister Rural Employment Guarantee Scheme) के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार

  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme) के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन हर महीने और हर साल 15 प्रतिशत की वृद्धि

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Accidental Insurance Scheme) की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए

  • मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना (Chief Minister Kamdhenu Animal Insurance Scheme) के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर

ट्वीट-

देशभर में 500 रुपए में मिले सिलेंडर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि जिस तरह से प्रदेश के बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया गया है. ठीक उसी तरह से देशभर में भी गरीब परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर की सुविधा मिलनी चाहिए. 

राज्य सरकार की केंद्र सरकार से मांग

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सराकर से गरीबों व आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के लिए कई सुविधाओं की मांग की है.

नोट:  योजनाओं की लाभ की यह जानकारी राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट व ट्वीटर अकाउंट से ली गई है.

English Summary: Inflation relief camp registration portal and website started, poor will get many facilities Published on: 24 April 2023, 03:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News