कृषि संस्थानों व विभागों में सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश करने वालें युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर आया है. दरअसल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वेटरनरी एपिडेमियोलॉजी एंड डिजीज इंफॉर्मेटिक्स (National Institute of Veterinary Epidemiology and Disease Informatics ) जिसे NIVEDI के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
जो उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे NIVEDI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किये गए सभी ऑनलाइन आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) – 15 पद
पदों का नाम (Name of Posts) -
-
रिसर्च एसोसिएट - III 1 पद
-
जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) - 1 पद
-
लैब असिस्टेंट - 1 पद
-
प्रोजेक्ट एसोसिएट- I - 2 पद
-
फील्ड असिस्टेंट – 1 पद
-
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) - 2 पद
-
यंग प्रोफेशनल- II - 7 पद
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility):
उम्मीदवारों के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री (UG Degree) व् मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. शैक्षिक सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें.
आवेदन कैसे करें (How to Apply):
योग्य उम्मीदवार ICAR- राष्ट्रीय पशु चिकित्सा महामारी विज्ञान और रोग सूचना विज्ञान संस्थान (NIVEDI) की अधिकारिरिक वेबसाइट https://nivedi.res.in/ पर जाकर उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments