अगर आप नौकरी की तालाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं. दरअसल, हरियाणा में भारतीय खाद्य निगम लिमिटेड (FCI) ने डिपो और कार्यालयों के लिए चौकीदार के 380 पदों के लिए भर्ती निकली है.
यदि आप (FCI) में नौकरी करना चाहते हैं, तो जल्द ही आवेदन कर दें. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवम्बर, 2021 निर्धारित की गयी है. इच्छुक उम्मीदवारों को ध्यान देना है कि आप अपना आवेदन ऑनलाइन ही करें.
आवेदन करने की प्रक्रिया (Application process)
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://fci.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा.
कौन करता है आवेदन? (Who does the application?)
भारतीय खाद्य निगम लिमिटेड हरियाणा के डिपो में रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना जरूरी है.
कितने पदों पर निकली भर्तियां (How Many Posts Have Been Recruited)
आपको बता दें कि कुल 380 उम्मीदवारों की भर्ती निकाली गई हैं, जिनका विवरण नीचे दिया गया है.
-
कुल पद – 380
-
यूआर - 178 पद
-
एससी - 72 पद
-
ओबीसी - 102 पद
-
ईडब्ल्यूएस - 38 पद
इस खबर को भी पढ़ें - कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड में निकली इन पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आयु सीमा और वेतन (Age Limit and Salary)
भारतीय खाद्य निगम लिमिटेड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 01.09.2021 से की जाएगी. चयन के बाद, उम्मीदवार 23,000 रुपये से लेकर 64,000 रुपये तक के मासिक वेतन के हकदार होंगे.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर चयन लिखित और पीईटी परीक्षाओं के माध्यम से तय किया जाएगा. परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही प्रदान की जाएगी.
Share your comments