आज के जमाने में पैसा ही सब कुछ है और ये सच भी है जिसके पास पैसा होता है उसी के पास पावर भी होती है. हमारे देश में ज्यादातर लोग कैश का ही लेनदेन करते हैं. जिससे नोट बहुत जल्दी फटने व गंदे होने लगते हैं.
ऐसे नोटो के लिए अब भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक नई गाइडलाइन (RBI Guidelines) जारी की है. ताकि ग्राहकों को इन अनफिट नोट (unfit note) के चलते परेशानी का सामना ना करना पड़े और साथ ही वह इन नोटों की सरलता से पहचान कर सकें.
आपको बता दें कि RBI ने ऐसे नोटों को अनफिट नोट की श्रेणी में रखा है. देखा जाए तो वर्तमान समय में अब इन अनफिट नोटों की वैल्यू कुछ भी नहीं है. ये ही नहीं बाजार में लोग भी इन नोटों को लेना कम पसंद करते हैं. अगर आपके पास भी ये अनफिट नोट हैं, तो घबराएं नहीं क्योंकि आरबीआई ने अनफिट नोटो की पहचान के लिए कुछ नए निर्देश जारी किए हैं. RBI ने अपनी गाइडलाइन में कहा कि सभी बैंकों को अपनी नोट छपाई मशीनों की हर 3 महीने में जांच करनी होगी और जो नोट अनफिट हो चुके हैं उन्हें नष्ट करें.
ऐसे पहचान करें अनफिट नोट की (How to identify unfit notes)
-
नोट का गंदा होना : कई लोग नोटों की कदर नहीं करते और इधर-उधर रख देते है जिससे ये काफी गंदे और मुड़ जाते है और फिर बाजार में इन नोटों को लोग लेना नापसंद करने लगते हैं.
-
नोट के कागज़ लूज हो जाना : नोटो का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने से और नोट का पानी में भीग जाने से उनका कागज़ लूज होने लगता है. जिसके कारण भी नोट अनफिट नोट की श्रेणी में आ जाता है.
-
कटे फटे नोट : अगर नोट कही से भी कटा या फटा होता है तो भी इसे अनफिट नोट माना जाएगा.
-
नोट पर लिखा होना : अपने कई नोटो पर देखा होगा की उन पर कुछ न कुछ लिखा होता है जैसे कि किसी का नाम या नम्बर इनको भी अनफिट नोटों में रखा जाता है.
-
नोट में छेद : अगर नोट में 8 वर्ग मिलीमीटर से ज्यादा छेद होते हैं तो वह भी अनफिट नोट होगा.
-
नोट पर धब्बे : अक्सर कई बार नोटो पर दाग धब्बे भी लग जाते है, तो उस स्थिति में भी नोट को अनफिट माना जाएगा.
-
ग्राफिक में बदलाव : अगर नोट की ग्राफिक्स में किसी तरह का बदलाव होता है. जैसे की नोट के शब्द छोटे-बड़े हैं. तब भी नोट अनफिट माना जाएगा.
-
नोट का मुड़ा होना : अगर किसी ने नोट को बहुत ज्यादा मोड़ दिया है तो ऐसे में भी नोट को अनफिट माना जाएगा.
-
रंग उड़ना : नोट का लगातार इस्तेमाल होने से उनका रंग उड़ने लगता है. जिससे नोट के रंग फीके पड़ने लगते हैं. कई जगह से तो रंग पूरी तरह गायब भी हो जाता है. इन नोटों को भी RBI ने अनफिट नोट की श्रेणी में रखा है.
-
नोट को फटने के बाद टैप लगाना: कुछ लोग नोट फटने के बाद अपने देसी जुगाड़ से नोट को जोड़ने की कोशिश करते है, जैसे कि नोट पर ग्लू या टैप लगाकर उसे ठीक करते हैं. लेकिन अब RBI ने ऐसे नोट को भी अब अनफिट नोट की श्रेणी में रखा है.
Share your comments