कृषि जागरण में हर रोज कृषि से जुड़े कोई ना कोई अधिकारी, किसान या फिर पशुपालक दौरा करने जरूर आते हैं. इस दौरान वो अपना अनुभव हमारी टीम के साथ साझा कर, हमारे मंच से देश के किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारी से रूबरू करवाते रहते हैं.
इसी कड़ी में आज शनिवार को कृषि जागरण में हरियाणा के पलवल स्थित प्रगतिशील किसान क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह दलाल सहित प्रगतिशील किसान ओमवीर जी और रमेश जी ने दौरा किया. इस दौरान प्रगतिशील किसानों ने कृषि जागरण की टीम से मिलकर अपने अनुभव साझा किए और राज्य के किसानों के बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कही.यहां आपको बता दें कि कृषि जागरण और प्रगतिशील किसान क्लब का रिश्ता आज से नहीं है बल्कि ये वर्षों से साथ मिलकर किसानों के बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं.
साल 2003 में क्लब ने कृषि जागरण पत्रिका के सहयोग से तीन दिवसीय कृषि एक्सपो प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें तीन हजार से अधिक किसानों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फसल अवशेष प्रबंधन अभियान का आयोजन, प्रगतिशील किसानों ने की कई मुद्दों पर की गहन चर्चा
जैसे कृषि जागरण किसानों और कृषि विभाग के बीच सेतु की भूमिका निभा रहा है, ठीक वैसे ही प्रगतिशील किसान क्लब पलवल के किसानों की बेहतरी के लिए दशकों से काम कर रहा है. इस किसान क्लब के सभी सदस्य बागवानी, सब्जी उत्पादन, पशुपालन में लगे रहते हैं. यही वजह है कि प्रगतिशील किसान क्लब ICAR (पूसा, दिल्ली) और कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सहयोग से नियमित रूप से किसानों के लिए बहुत उपयोगी सेमिनार आयोजित करता रहता है. पलवल के किसानों के लिए बेहतर और अधिक फसल उत्पादन प्राप्त करने के लिए ये सेमिनार बहुत उपयोगी साबित होता है.
बता दें कि पलवल का प्रगतिशील किसान क्लब स्थानीय किसानों के लिए सबसे अच्छा मंच है. साल 2002 में ये अस्तित्व में आया और नरेंद्र बिस्ला को सर्वसम्मति से इस क्लब का संस्थापक अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके बाद 2003 में बिजेंद्र सिंह दलाल को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, तब से लेकर आज तक वो इस क्लब के अध्यक्ष है. बिजेंद्र सिंह दलाल ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीते हैं.
उन्होंने इज़राइल का दौरा भी किया और खेती के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वहां पुरस्कृत किया. वह हमेशा अन्य किसानों को प्रेरित करने और कृषक समुदाय के साथ काम करना पसंद करते हैं.
Share your comments