1. Home
  2. ख़बरें

WhatsApp के नए फीचर्स से प्राइवेसी होगी और मजबूत, अब नहीं ले पाएगा कोई स्क्रीनशॉट

लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वॉट्सएप एक नया धमाकेदार फीचर लेकर आया है. जिससे लोगों की कई तरह की टेंशन अब खत्म हो जाएगी. इस लेख में जानें वॉट्सएप के इस नए फीचर्स के बारे में....

लोकेश निरवाल
Privacy will be strengthened with the new features of WhatsApp
Privacy will be strengthened with the new features of WhatsApp

WhatsApp हमेशा अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के नए-नए बदलाव करता रहता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में कई नए अपडेट दिए हैं, जिसके इस्तेमाल से लोगों को WhatsApp चलाने में पहले से भी ज्यादा मजा आने लगा है.

इसी क्रम में WhatsApp ने अभी एक और नए फीचर्स की अपडेट दी है. तो आइए व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर्स (WhatsApp New Feature) के बारे में विस्तार से जानते हैं.

व्हाट्सएप में स्क्रीनशॉट लेना होगा बंद (Screenshot will be stopped in WhatsApp)

व्हाट्सप्प इस बार अपने नए फीचर से यूजर्स को गुमनामी प्रदान कर रहा है. दरअसल व्हाट्सप्प इस बार अपने नए फीचर्स में बातचीत की स्क्रीनशॉट को लेकर आया है. बताया जा रहा है कि इस फीचर्स में कोई भी यूजर्स रिसीवर बातचीत का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगा.

अगर यूजर्स स्क्रीनशॉट लेता है, तो उसे किसी भी तरह का मैसेज को कैप्चर नहीं किया जाएगा. वह बल्कि पूरी तरह से ब्लैक स्किन शो होगी. जिसमें लिखा होगा कि Can't Take Screenshot Due to Security Policy और वहीं अगर यूजर्स किसी दूसरे ऐप से स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा तो उसे ब्लैक स्क्रीन के कुछ नहीं दिखाई देगा.

बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप का यह फीचर्स केवल एक बार के मैसेज, फोटो और फिल्में पर ही लागू होगा. इस अपडेट को लाने का मुख्य उद्देश्य यूजर्स की प्राइवेसी को और भी मजबूत करना है.

ये भी पढ़ें: एसबीआई ग्राहकों को व्हाट्सएप पर मिलेगी ये बैंकिंग की सुविधा, रजिस्ट्रेशन करना है जरूरी

किन्हें मिलेगी यह सुविधा (who will get this facility)

WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल WhatsApp का यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. जिन यूजर्स ने प्ले स्टोर से वॉट्सऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड किया हुआ है. उन्हें ही यह सुविधा प्राप्त होगी.

English Summary: Privacy will be strengthened with the new features of WhatsApp Published on: 05 October 2022, 04:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News