1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए बड़ी खबर, मिलेगी भरपूर मात्रा में खाद

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के अपने दौरे में कहा है कि, प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. रबी सीजन की बुवाई शुरु होने पर किसानों को भरपूर मात्रा में खाद मिलेगा. यह किसानों के लिए काफी राहत की खबर मानी जा रही है.

देवेश शर्मा
किसानों को भरपूर मात्रा में मिलेगा खाद
किसानों को भरपूर मात्रा में मिलेगा खाद

देश में जल्द ही रबी सीजन की फसलों की बुवाई शुरु होने जा रही है, ऐसे में किसानों के लिए खाद की सबसे ज्यादा जरुरत होती है. लेकिन बीते दिनों में कई बार मध्यप्रदेश से खाद की किल्लत की खबर आ चुकी है. जिस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दौरे में कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है और सीजन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिलेगा.

जल्द आ रही खाद की रैक

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भिंड जिले के दंदरौआ धाम पहुंचे थे, यहां वे संत निवास भूमि एवं शिला पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दैरान उनसे खाद को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है, प्रदेश और देश के किसानों को पर्याप्त खाद मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सरकार ने 1.91 लाख किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए 202.64 करोड़ रुपए, किसानों की मिली बड़ी राहत

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हो सकता है आज खाद की रैक आती है तो कुछ किसान छूट जाएं, लेकिन अगले दिन दूसरी रैक आएगी तो उनको भी खाद उपलब्ध होगा. बस इंतजार कीजिए खाद आने का, लेकिन खाद की कहीं कोई कमी देश में नहीं है. 

लंपी वायरस को लेकर भी दिया बायान

देश में कोरोना की तरह ही पशुओं में लंपी वायरस फैला हुआ है उसको लेकर कृषि ने कहा कि किसान चिंता न करें केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आधीन आईसीआर रिसर्च इंस्टिट्यूट ने लंपी वायरस का टीका इजाद कर लिया है और इसे बड़े पैमाने पर बनाने के आदेश दे दिए गए हैं, जल्द ही हर महीने एक करोड़ डोज़ के हिसाब से मिलना शुरु हो जाएगा.

English Summary: agriculture minister said that there is no shortage of fertilizer in india Published on: 05 October 2022, 04:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News