1. Home
  2. ख़बरें

Breaking News: सरकार ने 1.91 लाख किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए 202.64 करोड़ रुपए, किसानों की मिली बड़ी राहत

मध्यप्रदेश में अगस्त महीने में अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसानों की हजारों एकड़ फसल खराब हो गई थी जिसके चलते किसानों का काफी नुकसान हुआ था, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में 202.64 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है जोकि किसानों के लिए काफी राहत देने वाली खबर है..

देवेश शर्मा
किसानों के खाते में मध्यप्रदेश सरकार ने भेजे 200 करोड़
किसानों के खाते में मध्यप्रदेश सरकार ने भेजे 200 करोड़

देश में भारी बारिश के चलते इस बार कई राज्यों में किसानों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. कर्नाटका, तेलंगाना, महाराष्ट्रा, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में तो बाढ़ और बारिश के चलते किसानों के खेतों में पानी भर गया था. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए गए सर्वे के दौरान किसानों को मुआवजा देने का वादा किया गया था, जिस पर अब सराकार अमल करती हुई नजर आ रही है. आपको बता दें कि कल यानी 3 अक्टूबर को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा डीबीटी मोड के जरिए 1.91 लाख किसानों के खाते में 202.64 करोड़ रुपए भेज दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

किसानों को 202 करोड़ रुपए भेजने का ऐलान करने की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कही गई है. ये राशि 1.91 लाख किसानों के खाते में सीधे तौर पर भेजी गई है.

ये भी पढ़ें: किसानों को दिवाली में मिलेगा बड़ा तोहफा, खाते में डायरेक्ट आयेंगे इतने हजार रुपये

दशहरा से पहले किसानों को बड़ी राहत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि किसान अपनी फसल में हुए नुकसान को लेकर सरकार से काफी दिनों से मांग कर रहे थे. जिस पर अब सुनवाई करते हुए दशहरा से पहले मध्यप्रदेश सरकार द्वारा डीबीटी मोड के जरिए 1.91 लाख किसानों के खाते में 202.64 करोड़ रुपए भेज दिए गए हैं.   

बारिश के कारण हुआ था किसानों का भारी नुकासान

अगस्त के महीने में भारी बारिश के चलते प्रदेश की नर्मदा समेत सभी बड़ी नदियां उफान पर थीं जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. भोपाल, नर्मदा, पुरम, जबलपुर, शिवपुरी, गुना, सागर जैसे कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के चलते किसानों की हजारों एकड़ फसलें जलमग्न हो गई थी और बड़े पैमाने पर नुकासान भी हुआ था. यही नहीं किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए नदियों का पानी गुजरात के सरदार सरोवर नर्मदा बांध की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था.

English Summary: madhya pradesh government transfer two hundred crore rupees in the accounts of farmers Published on: 04 October 2022, 01:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News