1. Home
  2. ख़बरें

Delhi University Sol Admission 2022: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में शुरु हो चुके हैं एडमिशन, जल्द करें आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज यानी 5 अक्टूबर 2022 से स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग(Sol) में दाखिला लेने की प्रक्रिया की शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार SOL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

देवेश शर्मा
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग शुरु हो चुके हैं एडमिशन
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग शुरु हो चुके हैं एडमिशन

देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय में हर कोई पढ़ाई करना चाहता है, लेकिन उसके रेगुलर कॉलेजों में एडमिशन लेना उतना आसान नहीं है इसलिए डीयू ने छात्रों के लिए स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग(Sol) की सुविधा दी है जिसमें बेसिक पर्सेंटेज पर किसी भी राज्य के छात्र एडमिशन ले सकते हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (Sol) में यूजी और पीजी दोनों ही कोर्सेज के लिए आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरु हो गई है. अभी उपलब्ध जानकारी के अनुसार फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है.

इन नए कोर्सेज की हुई है शुरुआत

दिल्ली विश्वविद्यालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि ग्रेजुएशन के पुराने कोर्सेज के अलावा इस बार रोजगार को ध्यान में रखते कुछ नए कोर्सेज की भी शुरुआत की गई है. जिसमें बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनेलाइजेज, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) अर्थशास्त्र जैसे विषय शामिल हैं. इन विषयों के अलावा मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (बीएलआईएससी) व मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (एमएलआईएससी) जैसे कुछ कोर्सेज भी चालू किए हैं.

कैसे करें आवेदन

डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (Sol) में आवेदन करन के लिए आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं और वहां पर सबसे पहले मांगी गई जानकारी को भरें उसके बाद आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. 

English Summary: delhi university's school of open learning admission start today Published on: 05 October 2022, 04:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News