1. Home
  2. ख़बरें

Vegetables Price: प्याज के बाद आलू और टमाटर ने निकाले आंसू, जानिए आपके यहां क्या है सब्जियों की कीमत?

आजकल हर वर्ग का इंसान महंगाई से प्रभावित हो रहा है. पहले से ही गरीब और मध्य वर्ग के परिवार बेहाल हैं, उस पर लगातार खाने-पीने की चीजों की कीमत बढ़ रही हैं. इससे उनकी जेब पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इस दौरान सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है. पहले तो बस प्याज की कीमत ही आंखों में आंसू लाती थी, लेकिन अब आलू और टमाटर ने भी रुलाना शुरू कर दिया है. आजकल आलू 35 से 40 रुपए किलो, तो वहीं टमाटर 80 रुपए किलो तक पहुंच गया है. महंगाई की इस मार ने लोगों की नींद छीन ली है.

कंचन मौर्य
sabji wala
Vegetable Farming

आजकल हर वर्ग का इंसान महंगाई से प्रभावित हो रहा है. पहले से ही गरीब और मध्य वर्ग के परिवार बेहाल हैं, उस पर लगातार खाने-पीने की चीजों की कीमत बढ़ रही हैं. इससे उनकी जेब पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इस दौरान सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है. पहले तो बस प्याज की कीमत ही आंखों में आंसू लाती थी, लेकिन अब आलू और टमाटर ने भी रुलाना शुरू कर दिया है. आजकल आलू 35 से 40 रुपए किलो, तो वहीं टमाटर 80 रुपए किलो तक पहुंच गया है. महंगाई की इस मार ने लोगों की नींद छीन ली है.

आलू को किचन का राजा माना जाता है, जिससे हर वर्ग के घर की किचन में जरूर रखा जाता है. मगर इस बार आलू ने भी प्याज की तरह आंसू निकाल दिए हैं. इसके अलावा टमाटर, लौकी, तोरई जैसी सब्जियों की कीमत (Vegetables Price) भी लगातर बढ़ रही है. इस महंगाई से किचन के बजट काफी प्रभावित हो रहा है. महिलाओं का कहना है कि अगर इसी तरह सब्जियों की कीमत बढ़ती गई, तो उनके घर का बजट भी बिगड़ जाएगा. इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस महंगाई की वजह से दुकानदारी भी काफी बुरी तरह प्रभावित हो रही है.

आइए जानते हैं यूपी के किस शहरों में सब्जी के दाम

नोएडा

  • आलू ( 25 से 30 रुपए किलो)

  • टमाटर ( 60 से 80 रुपए किलो)

मेरठ

  • आलू ( 30 से 40 रुपए किलो)

  • टमाटर (50 से 60 रुपए किलो)

आगरा

  • टमाटर (60 से 80 रुपए किलो)

  • आलू (25 से 30 रुपए किलो)

लखनऊ

  • आलू (20 से 25 रुपए किलो)

  • टमाटर (70 से 80 रुपए किलो)

कानपुर

  • आलू (30 से 40 रुपए किलो)

  • टमाटर (60 से 80 रुपए किलो)

वाराणसी

  • आलू (30 रुपए किलो)

  • टमाटर (80 रुपए किलो)

  • परवल (60 रुपए किलो)

  • अदरक (120 रुपए किलो)

  • धनिया (100 रुपए किलो)

English Summary: Prices of potato, tomato and many vegetables have gone up Published on: 21 July 2020, 06:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News