इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा खूब हो रही है. सभी लोगों को इंतजार है कि देश का अगला राष्ट्रपति किसे चुना जाएगा? बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल अगले माह की 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा, जिसके चलते संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत कई लोग शामिल हुए.
इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्ष पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इस बैठक के समाप्त होने के बाद जेपी नड्डा ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर संसदीय बोर्ड की बैठक (Parliamentary Board Meeting) में 20 नामों पर चर्चा हुई है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अभी तक भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए देश के पूर्वी इलाके से किसी भी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है और अभी तक देश में कोई आदिवासी राष्ट्रपति के रूप में भी नहीं आया है. ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने एनडीए (NDA) की तरफ से झारखंड की पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Jharkhand) और आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है.
पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार (First tribal female Presidential Candidate)
आपको बता दें कि द्रौपदी मुर्मू पहले झारखंड की राज्यपाल थी. जोकि अब इस चुनाव में जीत हासिल करने के बाद देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति घोषित हो गई हैं. क्योंकि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल अगले माह की 24 जुलाई को समाप्त हो जायेगा.
द्रौपदी मुर्मू के लिए नरेन्द्र मोदी का ट्विट (Narendra Modi's tweet for Draupadi Murmu)
नरेन्द्र मोदी ने ट्विट पर लिखा द्रौपदी मुर्मू जी ने अपना जीवन समाज सेवा और गरीबों, दलितों के साथ-साथ हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित कर दिया है. उनके पास समृद्ध प्रशासनिक अनुभव है और उनका कार्यकाल भी उत्कृष्ट रहा है. मुझे विश्वास है कि वह हमारे देश की एक महान राष्ट्रपति साबित होंगी.
Share your comments