1. Home
  2. ख़बरें

आज का इतिहास : 21 जून क्यों होता है साल का सबसे बड़ा दिन, जानें यहां

ये हम सभी जानते हैं कि साल में 365 दिन होते हैं और लीप ईयर होने पर 366 दिन होते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि 21 जून के दिन साल का सबसे बड़ा दिन और छोटी रात होती है. तो आज के इस लेख में हम आपको 21 जून के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं...

देवेश शर्मा
21st june is the longest day of this year
21st june is the longest day of this year

भारतीय परंपरा के अनुसार हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है, लेकिन कई लोग इसे मानते हैं, तो कई लोग इसे महज एक कहानी बताकर खारिज़ देते हैं. आप को बता दें कि आज का दिन भी कुछ ऐसा ही खास है, क्योंकि आज का दिन साल का सबसे बड़ा दिन है. इसे करकटका या ग्रीष्म संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है.

वैज्ञानिकों के अनुसार, आज के दिन सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर सूर्योदय हुआ है  और शाम 7 बजकर 21 मिनट पर सूर्यास्त हो जाएगा, यानी यह साल का सबसे लंबा दिन होगा, जिसकी अवधि 13 घंटे 58 मिनट 1 सेकेंड होगी. अंग्रेजी में इसे समर सोल्स्टिस(summer solstice) के नाम से भी जाना जाता है.

समर सोल्स्टिस क्या होता है?(what is summer solstice)

जब जून के महीने में पृथ्वी का चक्कर लगाने के दौरान सूर्य के सामने पृथ्वी का उत्तरी गोलार्द्ध(northen hemisphere) आता है, तब साल का सबसे लंबा दिन होता है और इसी को हम समर सोल्स्टिस कहते हैं.

समर सोल्स्टिस में क्या होता है 

समर सोल्स्टिस में उत्तरी गोलार्द्ध (northen hemisphere) में वर्ष का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है. इस दौरान उत्तरी गोलार्द्ध के देश सूर्य के सबसे पास होते हैं और सूर्य कर्क रेखा(tropic of cancer)  पर ऊपर की ओर चमकता है. आर्कटिक सर्कल में समर सोल्स्टिस के दौरान सूर्य कभी अस्त नहीं होता है. 

ये भी पढ़ें: Oh My God! मछुआरे ने पकड़ी दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की मछली, वजन 300 किलो और लंबाई 13 फीट

30 फीसदी तक बढ़ती है सूर्य की ऊर्जा

इस दिन सूरज से मिलने वाली ऊर्जा में पहले के मुकाबले इजाफा होता है. नार्थ पोल पर सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा 30 फीसदी ज्यादा रहती है. इसके साथ ही 20, 21 और 22 जून को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे ज्यादा ऊर्जा रहती है.

दुनिया भर में होता है जश्न

समर सोल्स्टिस को दुनिया के कई हिस्सों में एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. खासतौर पर चाइना, स्वीडन, डेनमार्क, नॉर्वे आदि देशों में लोग अपने घरों को फूलों और लाइट से सजाते हैं. इसके अलावा लोग बोनफायर के पास जमकर नाचते, गाते और जश्न मनाते हैं.

English Summary: 21st june is the longest day of this year. Published on: 21 June 2022, 05:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News