दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर लोग कहीं भी पैसा निवेश करने से घबरा रहे हैं. यहां तक की अब तो शेयर मार्केट (Share Market) में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को भी सुरक्षित नहीं माना जा रहा है. क्योंकि इस लॉकडाउन ने हर किसी की आर्थिक स्थिति पर खासा प्रभाव डाल दिया है. जिस वजह से लोग अब अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए सेफ निवेश के विकल्प खोज रहे हैं. ऐसे में डाक विभाग यानी पोस्ट ऑफिस ने एक बेहतरीन निवेश की स्कीम निकाली है. जिसमें आप अगर निवेश करते है तो आपके पैसे भी सुरक्षित रहेंगे और आपको गारंटी मिलने के साथ आपको ब्याज दर (Interest Rate) भी अच्छी प्राप्त होगा.
पोस्ट ऑफिस में आप मासिक छोटी राशि निवेश कर एक बड़ी पूंजी पा सकते हैं. इसमें आप प्रति माह मात्र 100 रुपए जमा करना होगा. विभाग ने इस खास स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD Scheme) रखा है. इसमें आप बहुत कम पैसे में निवेश कर अच्छे रिटर्न पा सकते हैं.
इस RD स्कीम में आप प्रति माह 100 रुपए निवेश कर सकते हैं. इससे ज्यादा 10 के मल्टीपल (Multiple) में कोई भी राशि जमा करा सकते हैं. इस स्कीम में अधिकतम जमा राशि की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. इसमें 10 के मल्टीपल में कितनी भी बड़ी राशि आरडी अकाउंट में जमा की जा सकती हैं.
RD स्कीम में जमा किए पैसों पर ब्याज कैलकुलेशन (Interest Calculation) हर तीन माह में (सालाना रेट पर) होती है और इसे हर तीन महीने के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ (ब्याज सहित) दिया जाता है. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, इस आरडी स्कीम के तहत फिलहाल 5.8 फीसद ब्याज मिल रहा है. यह नई दर 1 अप्रैल, 2020 से लागू की गई है.
इस RD स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपने नाम से जितने मर्जी आरडी अकाउंट खुलवा सकता है. यह अकाउंट आप सिर्फ व्यक्तिगत रूप से खुलवा सकते हैं, परिवार (HUF) या फिर संस्था के नाम पर नहीं. इसके अलावा आप ज्वाइंट आरडी अकाउंट (Joint RD Account) भी खुलवा सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: Indian Railways Update: IRCTC की वेबसाइट पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें? जानें पूरी प्रक्रिया
Share your comments