1. Home
  2. ख़बरें

PM Yojana: पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे सरकार की इस स्कीम से हर महीने 9,250 रुपये, ऐसे करें आवेदन

सरकार की योजना से अगर आप भी हर महीने 9,250 रुपए पाना चाहते हैं, तो आपको PM Vaya Vandana Yojana में 31 मार्च 2023 से पहले आवेदन करना होगा. अन्यथा आप इस सुविधा से वंचित रह सकते हैं.

लोकेश निरवाल
खाते में हर महीने ट्रांसफर होंगे 9,250 रुपए
खाते में हर महीने ट्रांसफर होंगे 9,250 रुपए

अगर आप सरकार की योजना से हर महीने लाभ पाना चाहते हैं और साथ ही अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपके लिए सरकार की ऐसी बेहतरीन योजना लेकर आए है, जो आपके बजट के मुताबिक है और आपको हर महीने अच्छा मुनाफा भी देगी. बता दें कि सरकार की इस योजना का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) है, जिसमें निवेश कर व्यक्ति अपने पैसे के साथ भविष्य को भी सुरक्षित रख सकता है.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है? (What is Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana?)

सरकार की इस योजना में व्यक्ति को उसकी वृद्धावस्था में किसी के भी ऊपर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि भारत सरकार की इस योजना के मुताबिक आपको अपने बुढ़ापे में हर महीने एक निश्चित दर से पेंशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस योजना की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें पति-पत्नी दोनों को लाभ प्राप्त होता है और दोनों एक साथ निवेश भी कर सकते हैं, जिसका पूरा लाभ उन्हें भविष्य में प्राप्त होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को ऑपरेट कर रही है, ताकि देश की जनता को सही तरीके से इसका लाभ प्राप्त हो सके.

इस योजना में 7.40% मिलेगी ब्याज की सुविधा

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में व्यक्ति को उसके निवेश किए हुए पैसे पर लगभग 10 साल तक 7.40 प्रतिशत तक सालाना ब्याज दर दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में देश का कोई भी आम नागरिक 1.62 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक निवेश कर लाभ प्राप्त कर सकता है.

योजना पर एक नजर

अगर आप इस योजना से प्रति माह 1000 रुपए पेंशन के रूप में पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1.62 लाख रुपए तक निवेश करना होगा.

अगर आप अपने बुढ़ापे में हर महीने 9,250 रुपए पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको अधिकतम 15 लाख रुपए तक निवेश करना होगा.

इस योजना के 3 साल निवेश पूरे होने के बाद आप अधिकतम 75 प्रतिशत तक लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं.

योजना के लिए जरूरी कागजात

आवेदक पैन कार्ड
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक

ये भी पढ़ेंः इस योजना के तहत बुजुर्ग दंपती को मिलेगी 18,500 रुपये की मासिक पेंशन, पढ़ें पूरी खबर

ऐसे करें PM Vaya Vandana Yojana में आवेदन?

अगर आप इस योजना में आवेदन करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको अपनी किसी भी नजदीकी LIC शाखा में जाकर संपर्क करना होगा. जहां से आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी पा सकते हैं व सरलता से आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PM Vaya Vandana Yojana) में 31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

वहीं, अगर आप इस योजना से संबंधित जानकारी घर बैठे  प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. टोल फ्री नंबर- 1800-227-717 या 022-678191290 

English Summary: PM Yojana Both husband and wife will get Rs 9,250 per month from this government scheme Published on: 10 January 2023, 03:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News