1. Home
  2. ख़बरें

ख़ास जैकेट पहन संसद पहुंचे पीएम मोदी जो इन बोतलों से बनाई गई है

इंडियन ऑयल कॉर्पोर्शन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह जैकेट गिफ़्ट किया है.

मोहम्मद समीर
देखें वो सूट जो हुआ करोड़ों में नीलाम
देखें वो सूट जो हुआ करोड़ों में नीलाम

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज संसद में ख़ास जैकेट पहने दिखाई दिए. संसद का बजट सत्र (Budget Session) चल रहा है, इस बीच पीएम मोदी (PM Modi) नीले रंग की ख़ास तरह की जैकेट पहले हुए नज़र आए जो प्लास्टिक की बोतलों (PET) को रिसायकल करके बनाई गई है. इस जैकेट को इंडियन ऑयल कॉर्पोर्शन (Indian Oil Corporation) ने प्रधानमंत्री को गिफ़्ट किया था.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक़ पीएम ने सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week) का उद्घाटन किया था. इस दौरान प्रधानंत्री ने इंडियन ऑयल की अनबॉडल्ट पहल के तहत यूनिफ़ॉर्म को भी लॉन्च किया था.

ग़ौरतलब है कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहनावे के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. कई बार विपक्ष उन्हें उनके कथित महंगे परिधानों के लिए घेरने की कोशिश भी करता है. बहरहाल इस तरह की एक ड्रेस को बनाने में क़रीब 28 पीईटी बोतलों को रिसायकल किया जाता है. पीएमओ के अनुसार इस तरह की ड्रेस का इस्तेमाल इंडियन ऑयल ने रिटेल कस्टमर अनेंडेंट्स और एलपीजी (LPG) की डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय के लिए अपनाने का निर्णय लिया है. इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन ने 10 करोड़ बोतलों को रिसायकल करने का फ़ैसला किया है.

एक विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सेना के जवानों के लिए ग़ैर लड़ाकू वर्दी, संस्थानों के लिए पोशाक तैयार करने की भी योजना बना रहा है.

जब करोड़ों में बिका पीएम मोदी  का यह सूट

जब करोड़ों में बिका पीएम मोदी  का यह सूट
जब करोड़ों में बिका पीएम मोदी  का यह सूट

साल 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति (American President) बराक ओबामा (Barack Obama) भारत आए थे. उस वक़्त प्रधानमंत्री ने एक सूट पहना था जिसकी क़ीमत 10 लाख रुपये बताई गई. सूट की वजह से पीएम मोदी पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहकर ख़ूब शब्द बाण चलाए. आपको जानकर हैरानी होगी कि बराक ओबामा के भारत दौरे के समय प्रधानमंत्री मोदी ने जो सूट पहना था उसे एक नीलामी में ₹ 4.31 करोड़ में ख़रीदा गया. सूरत के एक व्यापारी लालजीभाई तुलसीभबाई पटेल ने सूट को ख़रीदा था. यह सूट गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में सबसे महंगे बिके सूट के तौर पर दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ेंः बांस से बनी वाटरप्रूफ बोतल हो रही है इंटरनेट पर वायरल

आशा करते हैं कि आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी. इस तरह की और ख़बरों के लिए बने रहिए कृषि जागरण के साथ

English Summary: pm modi appears in special jacket made from recycled pet bottles Published on: 08 February 2023, 03:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News