1. Home
  2. ख़बरें

पीएम मोदी ने दी कृषि क्षेत्र को बड़ी सौगातें, भारत यूरिया बैग एवं किसान समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ

किसान सम्मान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त, साथ ही भारत यूरिया बैग, एग्री स्टार्टअप्स एवं किसान समृद्धि केंद्रों के शुभारंभ से कृषि क्षेत्र को मिलेगा प्रोत्साहन

देवेश शर्मा
किसान सम्मान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
किसान सम्मान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 17 अक्टूबर को दिल्ली के पूसा परिसर स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये राशि की 12वीं किस्त भी जारी की गई.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर से आए किसानों को संबोधित किया. सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं शोभा करंदलाजे सहित जनप्रतिनिधि, कृषि मंत्रालय के अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान मेला मैदान में लगी कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों को दर्शाती स्टालों का अवलोकन किया.

पीएम किसान सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेला ग्राउंड पूसा परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये राशि की 12वीं किस्त जारी की.

ये भी पढ़ें: ‘एग्री स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव’ और किसान सम्मेलन शुरू, किसानों को मिला टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट का साथ

कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि मंत्रालय की यह फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निरंतर प्रतिबद्धता का परिणाम है, जिसका उद्देश्य् समावेशी और उत्पादक कृषि क्षेत्र के लिए नीतिगत कार्यों को शुरू करना और सार्वजनिक कार्यक्रमों का कार्यान्वशयन करना है. अब तक पीएम-किसान के तहत योग्य किसान परिवारों को 11 किश्तों में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है. इसमें से 1.6 लाख करोड़ रुपये कोविड महामारी के दौरान हस्तांतरित किए गए हैं.

एग्रीस्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का उद्घाटन

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित इस किसान सम्मान सम्मेलन में एग्री स्टार्टअप सुव्यमवस्थिमत खेती, फसलोपरांत एवं मूल्यमवर्धन समाधान, संबद्ध कृषि क्षेत्र, वेस्ट टू वेल्थ, छोटे किसानों के लिए यंत्रीकरण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और कृषि-संभार तंत्र से संबंधित अपने नवाचार का प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह सम्मेलन स्टार्टअप्स को किसानों, एफपीओ, कृषि-विशेषज्ञों और कॉरपोरेट्स आदि के साथ परिचर्चा करने की सुविधा प्रदान करेगा. कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए छोटे खेत के आकार, खराब बुनियादी ढांचे, कृषि प्रौद्योगिकियों और सर्वोत्तम कृषि तकनीकों के कम उपयोग, उर्वरकों और निरंतर कीटनाशकों के अति उपयोग के कारण मृदा की उर्वरता में कमी जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

भारत यूरिया बैग एवं किसान समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में किसानों की जरूरतों को पूरा करने और उर्वरक, बीज, उपकरण के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान तथा किसानों के बीच जागरूकता विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ किया.

साथ ही उर्वरक क्षेत्र में एक राष्ट्र् एक उर्वरक नामक बड़ी पहल का शुभारंभ करते हुए भारत सरकार की सभी उर्वरक कंपनियों के लिए ब्रांड नाम “भारत” को लॉन्च किया. कैलाश चौधरी ने कहा कि सभी उर्वरकों के लिए एकल ब्रांड ‘भारत’ के विकास से निश्चित रूप से उर्वरकों की बेतरतीब आवाजाही कम हो जाएगी जो उच्च माल ढुलाई सब्सिडी का कारण है.

English Summary: India launched Urea Bags and Kisan Samridhi Kendras Published on: 17 October 2022, 06:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News