PM Kisan Yojana: देश के किसानों के लिए मोदी सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
इस योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे करोंड़ों किसानों को जल्द ही 2000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जायेंगे. बता दें कि अभी तक किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त दी जा चुकी है और अब किसानों को पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसों का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan 12th Instalment: दिवाली से पहले आएगी पीएम किसान की 12वीं किस्त, यहां जानें तिथि
खबरों के मुताबिक, सरकार किसी भी वक्त पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे किसानों को दे सकती हैं. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर के पहले सप्ताह में 12वीं किस्त के 2000 रुपये किसानों को दिए जायेंगे.
इन सब के बीच कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि पीएम किसान की किस्त जारी होने के बाद किसानों को उसका स्टेटस चेक करने में कई समस्याएं आती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किसान भाई पीएम किसान योजना का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.
जानें, पीएम किसान का स्टेटस चेक करने का आसान तरीका
पीएम किसान के लाभार्थी किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद यहां दिए गए 'Farmers Corner' के ऑप्शन को क्लिक करें. फिर 'Beneficiaries List' के ऑपशन को चुने. अब किसान भाई अपना क्षेत्र चुने और स्टेटस चेक कर लें.
Share your comments