1. Home
  2. ख़बरें

गेहूं की बुवाई से पहले जान लें सबसे जरूरी सलाह, होगी छप्परफाड़ पैदावार

Wheat Farming: गेहूं की बुवाई को लेकर किसानों के लिए एडवाइस जारी की गई है और बताया गया है कि वे गेहूं की बुवाई कब और कैसे कर सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं...

देवेश शर्मा
गेहूं की बुवाई
गेहूं की बुवाई

देश में खरीफ फसलों की कटाई लगभग समाप्त होने वाली है और गेहूं की बुवाई शुरू होने वाली है. ऐसे में किसानों को सही सलाह की ज्यादा जरूरत होती है. इसके लिए पूसा के वैज्ञानिकों ने गेहूं की बुवाई को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें किसानों को गेहूं की बुवाई शुरू करने की तारीख बाताई गई है. पूसा के वैज्ञानिकों ने किसनों को सलाह दी है कि गेहूं के खेतों को तैयार करना चालू कर दें और 20 अक्टूबर से गेहूं की अगेती किस्मों की बुवाई शुरू कर सकते हैं.

जानें,गेहूं के बुवाई का सही समय

ICAR-IARI के विशेषज्ञों द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि किसान गेहूं की बुवाई 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच अगेती किस्मों की बुवाई कभी भी कर सकते हैं. वहीं गेहूं की दूसरी किस्मों की बात की जाए तो बुवाई के लिए 10 नवंबर से 25 नवंबर का समय सबसे उपयुक्त है.

ये भी पढ़ें: धान की पराली से बढ़ेगी किन्नू की मिठास, प्रदूषण की समस्या का होगा सामाधान

जांच परखकर करें बीजों का चयन

  • पूसा विशेषज्ञों के अनुसार किसान अलग- अलग बीजों को एक साथ ना मिलाएं और एक खेत में एक ही किस्म के बीजों की बुवाई करें.

  • अच्छी पैदावर के लिए प्रामाणित बीजों का ही इस्तेमाल करें और बुवाई से पहले बीजों का उपचार जरूर करें ताकि बीज में रोग लगने की संभावना कम हो जाए.

  • बीजों के उपचार के लिए थीरम और कैप्टॉन का प्रयोग कर सकते हैं. ध्यान रहें कि इसकी कोटिंग करने के बाद बीजों को किसी छायादार जगह पर जरूर सुखाएं.

जुताई को लेकर जारी एडवाइजरी

कृषि विशेषज्ञों ने गहरी जुताई न करने की सलाह दी है. इसके पीछे विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बुवाई के दौरान गहरी जुताई की जाती है तो बीज उतनी अच्छी तरह से अंकुरित नहीं होती हैं.

English Summary: icar pusa institute advice farmer for early wheat cultivation from 20 october Published on: 06 October 2022, 05:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News