कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव मजदूर और किसानों और पर पड़ा है. इस स्थित से लोगों को उबारने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन सभी योजनाओं में एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. जिसके तहत सरकार किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपए की सहायता राशि देती है. अब इसमें सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि बैंक खाते में यह राशि पहुंच जाने के बाद भी किसान अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. यदि आप भी किसान है और आपको भी इस प्रकार की समस्या आ रही है तो आप निम्न नंबरों पर कॉल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
आंध्र बैंक – 1800 425 1515
आईडीबीआई बैंक – 1800 200 1 9 47
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स – 1800 180 1235
बैंक ऑफ बड़ौदा – 1800 102 4455
बैंक ऑफ इंडिया – 1800 220 22 9
बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 1800-233-4526 / 1800-102-2636
कैनरा बैंक – 1800 425 0018
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 1800 200 1 9 11
कारपोरेशन बैंक – 1800 445 3555
देना बैंक – 1800 233 6427
इलाहाबाद बैंक – 1800 226 061
इंडियन बैंक – 1800 4250 0000
इंडियन ओवरसीज बैंक – 1800 425 4445
पंजाब और सिंध बैंक – 1800 41 9 8300
पंजाब नेशनल बैंक – 1800 180 2222
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 1800 11 22 11
सिंडिकेट बैंक – 1800 425 5784
यूको बैंक – 1800 274 0123
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 1800 208 2244
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया – 1800 345 0345
विजया बैंक : 1800 425 99 2 9
पीएम हेल्प डेस्क का किया गया गठन
यदि किसी किसान ने पीएम किसान योजना में आवेदन किया है और किसी कारणवश खाते में पैसा नहीं आता है तो ऐसे में किसानों की मदद के लिए सरकार ने नंबर जारी किया है और अलग से पीएम किसान हेल्प डेस्क (PM-Kisan help desk) का गठन किया है. ऐसे किसान निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर अपनी समस्या मेल के माध्यम से भी बता सकते हैं.
पीएम किसान के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर :- 15526,1 0120-6025109 और 1800115526 (Email) – [email protected]
Share your comments