1. Home
  2. ख़बरें

घोड़े पर बैठकर काम जा रहा युवक, पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को देख 'धन्नो' को बनाया अपना वाहन

इस बीच महंगाई अपने चरम पर है. इसी वजह से लोग अलग-अलग हत्कंडे अपना रहे हैं और अपने जेब से कम पैसा निकाल रहे हैं. यही कुछ औरंगाबाद के युसूफ ने भी किया है, जहां वो वाहन का इस्तेमाल न कर के घोड़े को अपना साथी बना रहे हैं.

रुक्मणी चौरसिया

ईंधन की कीमतों (Fuel Prices) में वृद्धि और COVID-19 महामारी के कारण प्रेरित प्रतिबंधों से आम लोग जूझ रहे हैं. इसके चलते वाहनों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) भरवाने से लोगों की जेबों पर सीधा असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र के एक फार्मेसी कॉलेज में प्रयोगशाला सहायक के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति हर रोज घोड़े पर बैठकर अपने कार्यस्थल जाता हुआ तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आया नया बदलाव (New change came amid rising prices of petrol and diesel)

औरंगाबाद (Aurangabad) में डीजल की कीमत (Diesel Price) 100 रुपये प्रति लीटर से कुछ पैसे रुपये कम है, जबकि पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 115 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है. वहीं हाल ही में पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 55 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. एक हिसाब से देखा जाये तो बीते कुछ महीनों में कई बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गयी है. 

इसी स्थिति से निपटने के लिए शेख युसूफ (Sheikh Yusuf) ने अपनी मोटरसाइकिल से आना जाना छोड़ दिया है और अपने घर से 15 किमी दूर स्थित अपने कार्यस्थल पर घोड़े पर सवार होकर जाने लगा है. उन्होंने पहले COVID-19-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान यही अभ्यास शुरू किया था.

यूसुफ का कहना है कि "लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बाद, गैरेज लंबे समय तक बंद रहे और मोटरसाइकिल की सर्विस और रखरखाव एक समस्या थी, यहां तक कि ईंधन की कीमतें भी बढ़ रही थीं. इसलिए, मैंने अपना वाहन हटाने का फैसला किया और एक काठियावाड़ी घोड़ा खरीदा".

Yusuf का इसपर कहना है कि वह अब घोड़े पर अपना रोज का आना-जाना करता है जो लगभग 30 किमी की यात्रा है. इसके अलावा, युसूफ पशु की पीठ पर सवार होकर किराने का सामान और परिवार के कार्यों को खरीदने जाता है.

यह भी पढ़ें: अब Viral Video वाले प्रदीप मेहरा का करियर बनाएगी यूपी सरकार

उन्होंने आगे कहा कि "घोड़े पर यात्रा करना मोटरसाइकिल पर घूमने की तुलना में निश्चित रूप से सस्ता है. इसके अलावा, बाइक पर यात्रा करते समय केवल एक किक की आवश्यकता होती है. लेकिन, यात्रा के लिए घोड़े का उपयोग हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है".

यूसुफ ने कहा कि कभी-कभी, जब मैं अपने घोड़े पर बाहर होता हूं, तो महंगी कारों में यात्रा करने वाले बच्चे मेरे घोड़े पर हाथ फेरते हैं और मुझे इससे बहुत खुशी मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को तभी नियंत्रित किया जा सकता है जब ईंधन की कीमतें कम हों.

English Summary: Petrol and diesel prices hiked! This young man travels 30 km daily by horse Published on: 28 March 2022, 05:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News