1. Home
  2. ख़बरें

फिर बढ़ाई गई PM Garib Kalyan Bima Yojana की अवधि, जानें कब तक मिलेगा सुरक्षा कवच?

कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं संचलाति की गई, ताकि देश की जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना करना ना पड़े. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा बीमा योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Pradhan Mantri Garib Kalyan) का भी ऐलान किया गया.

कंचन मौर्य
PM Garib Kalyan Bima Yojana
PM Garib Kalyan Bima Yojana

कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं संचलाति की गई, ताकि देश की जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना करना ना पड़े. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा बीमा योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Pradhan Mantri Garib Kalyan) का भी ऐलान किया गया.

अब इस योजना से जुड़ी एक खुशखबरी दी गई है. दरअसल, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण बीमा योजना (PM Garib Kalyan Bima Yojana) की अवधि बढ़ा दी गई है. आइए आपको इस संबंध में अधिक जानकारी देते हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण बीमा योजना की अवधि बढ़ाई (Extended the period of PM Garib Kalyan Bima Yojana)

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना की अवधि 180 दिनों तक बढ़ा दी गई है. बीमा पॉलिसी की मौजूदा अवधि 20 अक्टूबर को समाप्त हो रही थी, लेकिन अब इस योजना की अवधि 180 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. इस योजना के तहत अब तक 1351 क्लेम का निपटारा भी किया जा चुका है.

जारी है कोरोना महामारी का असर (The effect of corona epidemic continues)

सरकारी बयान में कहा गया है कि अभी भी कोरोना महामारी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है, इसलिए अभी भी देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी में तैनात हैं. कई जगहों से स्वास्थ्य कर्मियों की मौत की सूचनाएं भी मिल रही हैं. इसके चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण बीमा योजना (PM Garib Kalyan Bima Yojana) को  21 अक्टूबर से अगले 180 दिनों के बढ़ा दिया है. इस योजना के जरिए कोरोना रोगियों की देखभाल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के आश्रितों को सुरक्षा कवच मिलेगा.

ये खबर भी पढ़ें: सरकारी योजनाएं: पीएम-किसान, गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना और जन धन खाताधारकों के लिए जारी हुए करोड़ रुपए, जारी हुआ आंकड़ा

क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज? (What is the PM Garib Kalyan Package?)

दरअसल, 30 मार्च 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज लागू किया गया था. इस योजना को महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए शुरू किया गया. इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया जाता है. 

इससे पहले भी योजना की अवधि 24 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई थी, फिर दूसरी लहर के चलते 20 अप्रैल 2021 तक  कर दिया गया. अब इस योजना की अवधि फिर से बढ़ा दी गई है.

English Summary: Period of PM Garib Kalyan Bima Yojana extended by 6 months Published on: 21 October 2021, 12:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News