1. Home
  2. ख़बरें

RBI का एलान, G-20 से आने वाले लोग भारत में कर सकेंगे UPI पेमेंट

G-20 देशों से आने वाले यात्री ही पहले इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे.

मोहम्मद समीर
अब ये भी कर सकेंगे UPI पेमेंट!
अब ये भी कर सकेंगे UPI पेमेंट!

आज भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक हुई. यह तीसरी और अंतिम बैठक थी. इस बैठक में रेपो रेट बढ़ाने के अलावा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (SHAKTIKANT DAS) ने जो दूसरा बड़ा एलान किया वो ये है कि अब विदेश से आने वाले पर्यटक भी UPI का इस्तेमाल कर पाएंगे. विदेश से भारत आने वाले यात्रियों, पर्यटकों के लिए यूपीआई की सेवा की शुरुआत जल्द ही की जाएगी. पहले जी-20 (G-20) से आने वाले यात्री ही इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपीआई के ज़रिये जनवरी में तक़रीबन 13 लाख करोड़ रुपये का ट्रांज़ेक्शन उपभोक्ताओं ने किया.

क्या है UPI

यूपीआई (UPI) पैसों के लेन-देन के लिए एक डिजिटल माध्यम है. आपके फ़ोन में अगर कोई यूपीआई एप्लिकेशन इंस्टॉल है तो आप चुटकियों में फ़ंड ट्रांसफ़र कर सकते हैं. यूपीआई के इस्तेमाल के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को इससे जोड़ना होता है. डिजिटल इंडिया (Digital India) के तहत शुरू किए गए यूपीआई ने हर काम के लिए बैंक के कतारों में खड़े रहने की झंझट से छुटकारा दिलाया. अगर आप एक यूपीआई यूज़र हैं तो आपको अपने पास कैश कैरी करने की भी ज़रूरत नहीं है. चाहे रेस्तरां का बिल हो, ऑनलाइन-ऑफ़लाइन शॉपिंग हो, मेट्रो कार्ड रिचार्ज करना हो या पैसे से जुड़ा कोई काम हो. बस चंद सेकेंड में आप यूपीआई के ज़रिये अपने काम निपटा सकते हैं. Google Pay, PhonePe, BHIM app, SBI pay वग़ैरह भारत के मशहूर यूपीआई पेमेंट ऐप (UPI Payment App) हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ उठाकर खोलें सिलाई सेंटर, जानिए कैसे

आज बढ़ा रेपो रेट

आज RBI की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक हुई और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (SHAKTIKANT DAS) ने रेपो रेट (REPO RATE) में 0.25% की बढ़ोतरी की घोषणा की. इसी के साथ रेपो रेट अब 6.50% हो गया है, पहले 6.25% था. रेपो रेट के बढ़ने से बैंक द्वारा ग्राहक को दिए गए लोन की दरें बढ़ेंगी.

आशा करते हैं कि आपको हमारी ये ख़बर ज्ञानवर्धक लगी होगी. इस तरह की और ख़बरों के लिए जुड़े रहिए कृषि जागरण के साथ.

English Summary: people who come india from g-20 can use upi payment Published on: 08 February 2023, 05:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News