अगर आप किसान हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है और अगर आपने खबर नहीं पढ़ी, तो आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
दरअसल, भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 8वीं किस्त के 2000 रुपए जल्द ही किसानों के खाते में आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि 1 से 15 अप्रैल के बीच किसी भी दिन खाते में पैसा आ सकता है. देश के करीब 10 करोड़ किसानों को पैसा पैसा भेजने की तैयारियां चल रही हैं. मगर इससे पहले किसानों को एक और जरूरी काम करना होगा.
ज़रूरी काम कर लें किसान
आपको किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card) का पैसा 31 मार्च तक जमा करना होगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका सालना 4 प्रतिशत का ब्याज 7 प्रतिशत में बदल जाएगा. ऐसे में हर किसान समय रहते पैसे का इंतजाम कर लें, नहीं तो किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card) के लोन (KCC Loan) पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है.
किसान क्रेडिट कार्ड लोन का चक्र
आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card) का चक्र 1 अप्रैल से 31 मार्च का होता है. मगर पिछली बार लॉकडाउन की वजह से सरकार ने लोन चुकाने के लिए 2 बार मोहलत दी थी.
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन
किसानों को खेती करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card) पर 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3,00000 रुपए तक का लोन मिलता है. वैसे तो इस पर 9 प्रतिशत का ब्याज लगता है. इसमें सरकार 2 प्रतिशत की सब्सिडी (Subsidy) देती है. इस तरह दर 7 प्रतिशत पड़ती है. अगर किसान समय रहते लोन लौटा देते हैं, तो उन्हें इस पर 3 प्रतिशत और छूट मिलती है. इस तरह किसानों के लिए ब्याज दर केवल 4 प्रतिशत रह जाती है.
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के करीब 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी हो गए हैं. सरकार की योजना है कि इन सभी को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card) उपलब्ध करवाए जाएं. इसके लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. अब सरकार ने केसीसी (KCC-Kisan Credit Card) बनवाना और भी आसान कर दिया है.
इस योजना को पीएम किसान योजना से लिंक करवाया गया है. बता दें कि पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर ही केसीसी (KCC-Kisan Credit Card) का फार्म भी अपलोड कर दिया गया है. इसके साथ ही केसीसी (KCC-Kisan Credit Card) बनाने की सभी तरह की फीस खत्म कर दी है. सबसे खास बात यह है कि किसानों के आवेदन पूरा होने के 14 दिन के अंदर बैंकों द्वारा केसीसी जारी कर दिया जाता है.
Share your comments