अगर आप सोना सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो इस वक्त आपको एक शानदार मौका दिया जा रहा है. जी हां, सोना बेचने वाले बड़े ब्रांड जैसे, तनिष्क (Tanishq), कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan jewellers) ऑनलाइन ज्वैलरी बेच रहे हैं.
यहां आप मात्र 100 रुपए में सोना खरीद सकते हैं. यानि यह समय सोना खरीदने के लिए बहुत अच्छा है. एक तरफ एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोना रिकॉर्ड लेवल से 10 हजार रुपए (Gold Price) सस्ता मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ तनिष्क भी सस्ते में सोना बेच रहा है.
100 रुपए में सोना खरीदने का शानदार मौका (Great opportunity to buy gold in 100 rupees)
भारत में कोरोना संकट के बाद लगभग सभी ज्वैलर्स ने ऑनलाइन गोल्ड बेचना शुरू कर दिया है, क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन के बाद ज्वैलर्स अपने पारंपरिक तरीके को बदल कर अलग तरह से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. ऐसे में अब तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स जैसे बड़े ब्रांड ने ऑनलाइन ज्वैलरी बेचना शुरू किया है.
डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म पर बिक रहा सस्ता सोना! (Cheap gold is being sold on the digital gold platform!)
दरअसल, इसका नाम डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म रखा गया है. जैसे कि अब त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, तो ऐसे में सोने का काफी ट्रेंड बढ़ जाएगा.
इस दौरान अधिकतर उपभोक्ता सोने की खरीद करेंगे. ऐसे में आप डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म के जरिए कम से कम 1 ग्राम सोने के लिए पर्याप्त निवेश करने के बाद डिलीवरी ले सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड का चल रहा है ट्रेंड (The trend of digital gold is going on)
मौजूदा वक्त में डिजिटल गोल्ड की बिक्री बढ़-चढ़ कर हो रही है. हालांकि, पहले ज्वैलर्स सोना उन्हें अपने पास स्टोर रखते थे और उसे ऑनलाइन बेचने से कतराते भी थे. मगर अब भारत में व्यक्तिगत खरीदारी अधिक की जाती है.
जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल वॉलेट और प्लेटफॉर्म जैसे ऑगमोंट गोल्ड फॉर ऑल और वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल सेफगोल्ड प्रोडक्ट पेश करने वाला है. टाटा समूह के तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड, पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड और सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स जैसे ज्वैलर्स अपनी वेबसाइटों पर कारोबार कर रहे हैं.
इसके अलावा, बड़ी कंपनी दूसरी वेबसाइट से टाई-अप करके 100 रुपए ($1.35) में सोना बेच रहे हैं. इस तरह आप डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म के जरिए बहुत सस्ते में सोना खरीद सकते हैं.
Share your comments