1. Home
  2. ख़बरें

Agriculture News: ICAR ने 7 साल में विकसित की 1,656 किस्में, जानिए कृषि से संबंधित अन्य बड़ी खबरें

नेशनल अकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस परिसर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने पिछले 7 सालों में 1,656 नई किस्में ईजाद की हैं, जिसका लाभ कृषि क्षेत्र को मिल रहा है. उन्होंने आईसीएआर द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों, उन्नत बीज, उर्वरक और कीटनाशकों का जिक्र करते हुए कहा कि देश के किसान निश्चित तौर पर इससे लाभान्वित हो रहे हैं.

प्राची वत्स
Farmers
Farmers

नेशनल अकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस परिसर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने पिछले 7 सालों में 1,656 नई किस्में ईजाद की हैं, जिसका लाभ कृषि क्षेत्र को मिल रहा है. उन्होंने आईसीएआर द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों, उन्नत बीज, उर्वरक और कीटनाशकों का जिक्र करते हुए कहा कि देश के किसान निश्चित तौर पर इससे लाभान्वित हो रहे हैं.

हरियाणा के किसानों के लिए हुआ बड़ा ऐलान

हरियाणा सरकार इस खरीफ सत्र से बाजरा को राज्य की भावान्तर भरपाई योजना में शामिल करेगी. दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस योजना को लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है, तो वहीं खट्टर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बाजरा के लिये MSP 2,250 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.

कृषि मंत्री ने लांच किया अमूल हनी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के साथ गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ का उत्पाद अमूल हनी लांच किया. इस अवसर पर तोमर ने कहा कि प्रगति का मंत्र सहकार में ही है. सहकारिता की भावना के अनुरूप कार्य किया जाए तो अमूल जैसा वृहद संस्थान बनेगा जिसके माध्यम से राज्य और देश की प्रगति होगी.

पीएम मोदी ने किसानों को समर्पित की ‘किनोवा’ की वैरायटी  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को 35 बीजों की नई किस्मों का तोहफा दिया है. इनमें एक नाम किनोवा का का भी है. जिसके बारे में काफी कम लोगों जानते हैं. दरअसलकिनोवा बथुआ प्रजाति का सदस्य हैजिसका वानस्पतिक नाम चिनोपोडियम किनोवा है. प्राचीन काल से ही हमारे देश में बथुआ खाद्यान्न एवं हरी पत्तेदार सब्जी के रूप में प्रयोग होता है. बता दें इसकी नई किस्म को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद विकसित किया है.

पराली निस्तारण यंत्रों पर 80% तक अनुदान

हरियाणा में किसान खेतों में पराली न जलाएं,  इसके लिए राज्य सरकार किसानों को अनुदान पर पराली निस्तारण यंत्र दे रही है. कृषि विभाग के अनुसार जिन गांवों में पिछले साल पराली जलाने के पांच से ज्यादा मामले आए थेवे रेड जोन में शामिल हैं. वहीं जिन गांवों मे 5 से कम मामले थे उनको येलो जोन में शामिल किया गया है.

मौसम की मार से निपट सकती है नई वैरायटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय कृषि हमेशा से वैज्ञानिक रही है, क्योंकि यहां पहले से कहा जाता रहा है कि खेत की जुताई जितनी गहरी की जाएगीबीज बोने पर उपज भी उतनी ज्यादा होगी. तो वहीं पीएम मोदी ने बताया कि फसलों की नई वैरायटी मौसम की मार से निपट सकती हैं. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भी कृषि संस्थानों को पीएम मोदी ने कई लक्ष्य दिए

हिमाचल में ऑनलाइन पोर्टल से होगी धान खरीद

हिमाचल प्रदेश में किसानों को उनकी फसल की कीमत सीधे खाते में पहुंचाने के लिए पहली बार ऑनलाइन पोर्टल की मदद से धान की खरीद की जाएगी. अब प्रदेश के किसान नजदीकी बिक्री केंद्र पर जाकर अपनी फसल को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं और बिक्री के बाद सीधे उनके बैंक खाते में पैसे आ जाएंगे.

अक्टूबर से बदलेगा मौसम का मिजाज

मानसून के शुष्क मौसम के बीच दिल्ली में एक बार फिर हल्की बारिश हो सकती है.  मौसम विभाग के अनुसार तीन और चार अक्टूबर को दिल्ली में बारिश की संभावना है, तो वहीं मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर के लिए ग्रीन जबकि 3 और 4 अक्टूबर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

English Summary: Agriculture News: ICAR developed 1,656 varieties in 7 years Published on: 30 September 2021, 01:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News