1. Home
  2. ख़बरें

Onion Price: दिल्ली में आज से मिलेगा इतने रुपये में प्याज, जानें क्या है दाम

दिल्ली में टमाटर के बढ़ते दामों ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे. इसके बाद एक के बाद एक सब्जियों के बढ़ते दामों से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन वही जनता के लिए खुशखबरी की बात है कि NCCF बफर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू करेंगे.

वर्तिका चंद्रा
Onion at Low Price in Delhi
Onion at Low Price in Delhi

बीते दिनों टमाटर, धनिया, प्याज, अदरक सभी के दामों में हुई वृद्धि से जनता की जेब पर काफी असर पड़ा. गृहिणयों ने बताया कि मंहगाई की वजह से रसोई का बजट बिगड़ गया था. जिससे अच्छा खासा जनता का जीना दुश्वार हो गया. वहीं आज से  दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ सस्ते दरों पर प्याज बेचना शुरु करेगा. प्याज की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के बीच सरकारी बफर स्टॉक से खुदरा प्याज की बिक्री 25 रुपये प्रति किलो के दाम पर शुरू होगी. जहां एक ओर टमाटर की महंगाई से लोग काफी समय से परेशान थे. वहीं अब टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन प्याज के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. इसीलिए, जनता को महंगाई से थोड़ी राहत देने के लिए सरकार आज यानी  21 अगस्त से सस्ते दामों पर प्याज बेचने की शुरुआत कर रही है.

उपभोक्ता विभाग के अनुसार, दिल्ली में 20 अगस्त को एक किलो प्याज 37 रुपये में बेचा गया. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है और अब उसे खुदरा बफर प्याज का काम भी सौंपा गया है.

मिलेगा सस्ता प्याज

NCCF के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने बताया, "शुरुआत में, हम दिल्ली में बफर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू करेंगे. हम अपने मोबाइल वैन और दो खुदरा दुकानों के माध्यम से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचेंगे."

दिल्ली में 21 अगस्त को लगभग 10 मोबाइल वैन भेजी जाएंगी और धीरे-धीरे इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा NCCF दिल्ली में नेहरू प्लेस और ओखला में स्थित अपने दो खुदरा दुकानों के माध्यम से भी प्याज बेचेगा. NCCF ने ONDC  प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन प्याज बेचने की भी योजना बनाई है लेकिन अभी इसे लागू नहीं किया गया है. सरकार ने दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और असम को फिलहाल प्राथमिकता दी है. इन पांच राज्यों में थोक और खुदरा दोनों बाजारों में बफर प्याज का निपटान करके उपलब्धता बढ़ाई जा रही है. दिल्ली में ये बिक्री 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी, जबकि अन्य 4 राज्यों में 2 दिन बाद बिक्री शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें- मंडी में प्याज की कीमत 2 से 5 रुपए किलो, किसानों ने रोकी खुदाई

NCCF पिछले एक महीने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रियायती दरों पर टमाटर बेच रहा है. शुरुआत में जब खुदरा बाजार में कीमतें ₹250 प्रति किलो तक पहुंच गई तो इसकी बिक्री ₹90 प्रति किलो पर शुरू हुई. अब आवक बेहतर हुई है, तो सब्सिडी दर घटाकर 40 रुपये प्रति किलो कर दी गई है.

English Summary: Onion at Low Price in Delhi Published on: 21 August 2023, 06:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am वर्तिका चंद्रा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News