1. Home
  2. ख़बरें

अगले 16 घंटे ओडिशा में चक्रवात ‘दाना’ तूफान का हाई अलर्ट, 500 से ट्रेनें रद्द, 300 फ्लाइट्स कैंसिल

Weather Update: मौसम विभाग ने आज और 25 अक्टूबर को ओडिशा में चक्रवात तूफान ‘दाना’ का हाई अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है और साथ ही अगले 16 घंटे के दौरान करीब 300 फ्लाइट्स कैंसिल की गई है.

लोकेश निरवाल
चक्रवात ‘दाना’ तूफान , सांकेतिक तस्वीर
चक्रवात ‘दाना’ तूफान , सांकेतिक तस्वीर

Cyclone Dana Tracker: चक्रवात ‘दाना’ तूफान को लेकर मौसम विभाग ने भारत के कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस साइक्लोन का असर आज रात और 25 अक्टूबर के दिन ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज और 25 अक्टूबर को बंगाल और ओडिशा हाई अलर्ट पर है. इस दौरान इन राज्यों में तूफान के चलते हवाएं की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.

वही, चक्रवात ‘दाना’ तूफान के चलते 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है और साथ ही अगले 16 घंटे के दौरान करीब 300 विमानों की उड़ान पर भी रोक लगा दी गई है.

तूफान के चलते कुल कुल 552 ट्रेनें रद्द

जानकारी के लिए बता दें कि भुवनेश्वर और कोलकाता में साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. ऐसे में अभी तक कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं. वही, अगले दिन यानी 25 अक्तूबर की शाम 5 बजे तक 300 फ्लाइट्स कैंसिल ही रहेगी. इसके अलावा ओडिशा के करीब 14 जिलों के स्कूल-कॉलेज को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है.साथ ही टूरिज्म पार्क, ओडिशा हाईकोर्ट को भी 25 अक्तूबर तक बंद करने का फैसला जारी किया गया है.

ओडिशा में NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम तैनात

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवात ‘दाना’ तूफान से लोगों को सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए और साथ ही अन्य जरूरी कार्यों से निपटने के लिए ओडिशा ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF), ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (ODRF) और फायर ब्रिगेड की लगभग 288 टीमें पहले से ही तैनात कर दी गई है. इस संदर्भ में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी आज हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें उन्होंने तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें: आज ओडिशा-बंगाल के तट से टकराएगा चक्रवाती ‘दाना’ तूफान, जानें किन-किन राज्यों को करेगा प्रभावित!

मछुआरों के लिए चेतावनी

आईएमडी ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के क्षेत्रों, उत्तर-पश्चिम और उससे सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर बिलकुल भी ना जाए.

English Summary: Odisha on high alert for cyclone Dana in next 16 hours 500 trains and 300 flights cancelled due to weather update Published on: 24 October 2024, 03:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News