1. Home
  2. ख़बरें

राशन के साथ गैस सिलेंडर फ्री, जल्द उठाएं लाभ

रायपुर जिले के बीपीएल कार्ड धारकों को अब राशन के साथ मिलेगी दोगुनी खुशी. बताया जा रहा है कि जिले में अब लोगों को राशन के साथ छोटा गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा.

लोकेश निरवाल
बीपीएल कार्ड धारकों
बीपीएल कार्ड धारकों

रायपुर बीपीएल कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि बीपीएल कार्ड धारकों (BPL card holders) को अब राशन की सरकारी दुकानों (government ration shops) से राशन के अलावा 5-5 किलो के छोटे गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा. इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने पहले रायपुर जिला प्रशासन ने राजधानी के गुढ़ियारी और टिकरापारा की राशन दुकानों का चयन किया गया है. इन दुकानों पर गैस की सप्लाई एचपीसीएल कंपनी के द्वारा किया जाएगा.

आपको बता दें कि गैस सिलेंडर का मूल्य (gas cylinder price) और राशन व्यापारियों का कमीशन एचपीसीएल कंपनी के द्वारा तय किया जाएगा. जिससे जिले में राशन व गैस सिलेंडर (Ration and gas cylinder) की कालाबाजारी ना हो सके.  

राशन के साथ हर महीने 5 किलो छोटा सिलेंडर (5 kg small cylinder with ration every month)

इस विषय में खाद्य नियंत्रक तरुण राठौर ने कहा कि सरकार की इस योजना का लाभ राज्य को उन लोगों को दिया जाएगा, जो आर्थिक तंगी के चलते 14 किलो वाला बड़ा सिलेंडर नहीं खरीद पाते हैं. जिसके कारण वह निजी दुकानों पर बार-बार छोटे सिलेंडर में गैस को भरवाते हैं और अपना गुजारा चलाते हैं. लोगों की इस परेशानी को हल करने के लिए सरकार ने यह एक बेहतर तरीका निकाला है. इस तरीके में राशन की दुकानों पर अब उन लोगों को राशन के साथ हर महीने 5 किलो का एक छोटा सिलेंडर (small cylinder) दिया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर जिले में कल यानी 7 अप्रैल 2022 तक ही मार्च महीने का राशन वितरित किया जाएगा. अगर आपने भी अपनी तक मार्च महीने का राशन नहीं लिया है, तो आज ही जाकर अपने राशन को लें.

ये भी पढ़ेः LPG Gas Cylinder Subsidy के नियमों में बड़ा बदलाव, अब 10 लाख से कम आय वालों को मिलेगी सब्सिडी

च्वाइस सेंटर से बनेगा लाइसेंस (License will be made from Choice Center)

जिले में कई सेवाओं के लिए लोक सेवा केंद्रों और च्वाइस सेंटरों को अधिकृत किया गया है, ताकि लोगों को सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो सके. बता दें कि इन सेवाओं में सिनेमा लाइसेंस, नए पेट्रोल पंप की एनओसी, अस्थायी पटाखा लाइसेंस आदि को शामिल किया गया है.

आपको इन सभी को चलाने के लिए अब कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अब आप इसके लिए च्वाइस सेंटर से लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. जहां आपको अपने कुछ जरूरी कागजातों को दिखाकर और एक आवेदन फॉर्म को भरकर कुछ ही दिनों में लाइसेंस बनवा सकते हैं. 

English Summary: Now the people of this state will get gas cylinder along with ration Published on: 06 April 2022, 02:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News