1. Home
  2. ख़बरें

अब EMI पर भी मिलेंगे आम, आज ही खरीद के 12 माह में चुकाएं पैसा

अगर बात आम की हो तो अल्फांसों सबसे महंगे आमों में गिना जाने वाला आम है अल्फांसों. सबसे ज्यादा यह आम पश्चिमी भारत के कोंकण क्षेत्र में पाया जाता है. ख़ासतौर पर गुजरात और महाराष्ट्र क्षेत्र इसके लिए प्रमुख हैं.

प्रबोध अवस्थी

अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम कोई इलेक्ट्रिक आम या कोई इलेक्ट्रानिक सामान की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं. हम बात कर रहे हैं रसीले आमों की. अब हम रसीले आमों का मजा भी EMI पर खरीद के ले सकते हैं.  अभी यह स्कीम केवल अल्फांसों आम के लिए ही शुरू की गयी है. हम सभी को गर्मी के मौसम को खुशनुमा बनाने के लिए हम आम को कभी नहीं भूल सकते हैं. 

यह स्वाद में जितना ही मज़ेदार है हेल्थ के लिए भी उतना ही लाभकारी भी है. कई छोटे दुकानदार या व्यापारी भाइयों को ऐसे समय में जब आम को बेचना बहुत आसान होता है तब आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारी/दुकानदार इसको खरीद कर बेच नहीं पाते हैं. इससे समय रहते जो मुनाफा होना चाहिए वह उनको नहीं हो पाता है. जिसको देखते हुए पुणे के एक व्यापारी गुरुकृपा ट्रेडर्स एन्ड फ्रूट प्रोडक्ट्स की तरफ से इस स्कीम को शुरू किया है.

क्या है सुविधा

यह EMI की सुविधा केवल दुकानदारों के लिए ही नहीं बल्कि इस बढ़ी हुई महंगाई में आम खाने वाले ग्राहकों के लिए भी है. पीटीआई से बातचीत में ट्रेडर्स के मालिक ने बताया कि उन्होंने यह स्कीम इसलिए शुरू की जिससे सभी को मौसम के रहते आसानी से आम उपलब्ध हो सके और हम उन्हें यह सुविधा EMI के माध्यम से उपलब्ध करवाते हैं जिससे आम के शुरूआती दिनों में जब इसकी कीमतें आसमान छूती हुई दिखाई देती हैं तब भी हर व्यक्ति तक आम को पहुंचाया जा सके. इस योजना के लिए ग्राहक को न्यूनतम 5000 रुपये के आम खरीदने ही होंगे. उसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी देखें- जानिए हर साल क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय आम दिवस, साथ ही पढ़िए इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

कब होता है अल्फांसो आम का मौसम

अगर बात आम की हो तो अल्फांसों सबसे महंगे आम में गिना जाने वाला आम है. सबसे ज्यादा यह आम पश्चिमी भारत के कोंकण क्षेत्र में पाया जाता है. ख़ास तौर पर गुजरात और महाराष्ट्र क्षेत्र इसके लिए प्रमुख हैं. 

इस आम के लिए अप्रैल से मई तक का सीजन सबसे ज्यादा ख़ास होता है. वैसे अब आप पूरे साल आयातित आम का स्वाद भी ले सकते हैं. 

English Summary: Now mangoes will also be available on EMI Published on: 08 April 2023, 11:46 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News